img-fluid

शुभांशु शुक्ला पहुंचे इंटरनेशनल स्पेस सेंटर, हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण

June 26, 2025

नई दिल्ली: आज हर भारतीय का मन गदगद है. क्योंकि भारतीय एस्ट्रोनॉट (Indian Astronaut) शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) सहित चारों एस्ट्रोनॉट आज यानी 26 जून को शाम 4 बजे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station) पहुंच गए हैं. 28 घंटे के सफर के बाद सभी एस्ट्रोनॉट ISS पहुंचे हैं. पहले इनके पहुंचने का समय 4:30 बजे था. यह भारतीय के लिए गौरव का क्षण है. इससे पहले मिशन क्रू (Mission Crew) ने स्पेसक्राफ्ट (Spacecraft) से लाइव बातचीत की. इस दौरान शुभांशु ने कहा- नमस्कार फ्रॉम स्पेस! मैं अपने साथी अंतरिक्ष यात्रियों के साथ यहां होने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं.

ड्रैगन अंतरिक्ष यान ने लगभग 28 घंटे की यात्रा पूरी कर 26 जून को शाम 4 बजे ISS से सफलतापूर्वक डॉकिंग (Docking) कर ली. इसका मतलब है कि अब स्पेसक्राफ्ट ISS से जुड़ चुका है और क्रू सदस्य अब स्टेशन के अंदर प्रवेश कर सकते हैं.


अब शुरू होने जा रहा है Xiom-4 मिशन का सबसे अहम चरण. सभी अंतरिक्ष यात्री इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर करीब 14 दिन तक रहेंगे. इस दौरान वे 60 साइंटिफिक एक्सपेरिमेंट्स करेंगे जो अब तक के किसी भी Axiom मिशन में की गई सबसे ज्यादा वैज्ञानिक गतिविधियां होंगी. इन प्रयोगों में अंतरिक्ष में मानव शरीर पर प्रभाव, नई तकनीकों की जांच और माइक्रोग्रैविटी में मेडिकल रिसर्च जैसे अहम पहलुओं पर फोकस किया जाएगा. यह मिशन न सिर्फ विज्ञान के लिहाज से बल्कि भविष्य के मानव अंतरिक्ष अभियानों के लिए भी बेहद निर्णायक साबित होगा. इन प्रयोगों में अंतरिक्ष में मानव शरीर पर प्रभाव, माइक्रो ग्रैविटी में मेडिकल रिसर्च, और नए स्पेस टेक्नोलॉजी ट्रायल शामिल होंगे.

Share:

  • आकाश और ब्रह्मोस मिसाइल... पाकिस्तान में Tested हैं और दुनिया के लिए Trusted…, CM योगी का बड़ा बयान

    Thu Jun 26 , 2025
    गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) पर ब्रह्मोस (BrahMos) और आकाश मिसाइलों (Akash Missiles) का परीक्षण किया गया और अब ये मिसाइलें दुनिया के लिए भरोसेमंद बन गई हैं. मुख्यमंत्री ने यहां 30 मेगावाट क्षमता वाले CEL-ESDS ग्रीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved