img-fluid

अंतरिक्ष से शुभांशु शुक्ला का ‘नमस्कार’, कहा- ऐसा लग रहा जैसे बच्चे की तरह चलना सीख रहा हूं

June 26, 2025

नई दिल्ली. अंतरिक्ष (space) से अपने पहले कॉल (Call) में भारतीय अंतरिक्ष यात्री (Indian Astronaut) शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) ने बुधवार के प्रक्षेपण के अनुभव को याद किया। उस पल को ताजा करते हुए इस अनुभव को अवर्णनीय बताया। अंतरिक्ष से ‘नमस्कार’ (namaskar) के साथ अभिवादन करते हुए शुभांशु शुक्ला ने कहा कि उन्हें शून्य गुरुत्वाकर्षण की आदत हो रही है। उन्होंने कहा, ‘मैं अभी भी शून्य गुरुत्वाकर्षण की आदत डाल रहा हूं, जैसे कोई बच्चा चलना सीख रहा हो, यह पता लगा रहा हो कि कैसे आगे बढ़ना है और खुद को संभालना कैसे है। मैं वास्तव में हर पल का आनंद ले रहा हूं। शुभांशु शुक्ला ने पृथ्वी की कक्षा में अपने अनुभव को अवास्तविक और मजेदार बताया।


भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम और आगामी गगनयान मिशन के लिए एक मजबूत कदम
लाइव कॉल में शुभांशु शुक्ला ने यह भी कहा कि यह मिशन भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम और आगामी गगनयान मिशन के लिए एक मजबूत कदम है। भारतीय तिरंगा देखकर मुझे याद आया कि आप सभी इस यात्रा में मेरे साथ हैं। यह भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम और आगामी गगनयान मिशन के लिए एक मजबूत कदम है। मैं चाहता हूं कि आप में से हर कोई इस मिशन का हिस्सा महसूस करे। यह केवल तकनीकी महत्वाकांक्षा के बारे में नहीं है। यह पूरी यात्रा के पीछे की भावना और उद्देश्य के बारे में है। अगले 14 दिनों में मेरा लक्ष्य प्रमुख कार्यों को पूरा करना और अपने अनुभवों को कैद करना है, ताकि मैं उन्हें आप सभी के साथ साझा कर सकूं।

41 साल के अंतराल के बाद भारत की मानव अंतरिक्ष उड़ान में वापसी
शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष यान से दृश्य भी साझा किए, जो वर्तमान में पृथ्वी से 418 किमी ऊपर है। उन्होंने इस नजारे को सुंदर करार दिया। इससे पहले शुभांशु शुक्ला बुधवार को ऐतिहासिक यात्रा पर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए रवाना हुए, जो 41 साल के अंतराल के बाद भारत की मानव अंतरिक्ष उड़ान में वापसी का प्रतीक है। यह यात्रा अमेरिका में चार सदस्यीय बहु-देशीय चालक दल के साथ एक्सिओम स्पेस मिशन के सफल प्रक्षेपण के बाद हुई।

Share:

  • महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव पर कांग्रेस की चिट्ठी, ECI से मांगी वोटर लिस्ट और पोलिंग डे की वीडियो फुटेज

    Thu Jun 26 , 2025
    नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने चुनाव आयोग (Election Commission) को पत्र लिखा (Wrote a Letter) है। कांग्रेस ने इस पत्र में वोटर लिस्ट (Voter List) और मतदान (Votiong) वाले दिन की वीडियो फुटेज साझा करने की मांग की है। यह पत्र विपक्ष के नेता राहुल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved