img-fluid

शुभमन गिल बोले – बंदर के काटने की वजह से इतने फिट हैं रिंकू सिंह, BCCI ने शेयर किया वीडियो

December 09, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के साउथ अफ्रीका दौरे (South Africa tour) का आगाज कल यानी 10 दिसंबर को डरबन में खेले जाने वाले पहले टी20 से होने जा रहा है। इस मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (Board of Control for Cricket in India i.e. BCCI) ने टीम इंडिया (Team India.) के पहले प्रैक्टिस सेशन का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियों में रिंकू सिंह (Rinku Singh.) खास बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के वेदर अपडेट के साथ टीम की तैयारियों और अपनी फिटनेस व बैटिंग ऑर्डर को लेकर काफी बातचीत की है। इस बातचीत के दौरान शुभमन गिल ने रिंकू से मजे लिए और बताया कि बंदर के काटने की वजह से वह इतने फिट हैं।

रिंकू सिंह वीडियो में अपनी फिटनेस के बारे में बात कर ही रहे होते हैं कि तभी पीछे से शुभमन गिल की एंट्री होती है। गिल कुछ देर रिंकू के पीछे ही खड़े रहते हैं, फिर अचानक आकर कहते हैं ‘बंदर काटा था इसलिए क्या?’ रिंकू सिंह अचानकर शुभमन गिल की आवाज सुनकर थोड़ा डर जाते हैं। इसके बाद वह जवाब में कहते हैं- हां बंदर काटा हुआ है। शुभमन गिल आगे कहते हैं- कहां-कहां काटा है दिखाओ? इसलिए तेज भागता है ये। तब रिंकू अपना बाएं हाथ पर बंदर के काटने के निशान दिखाते हैं।


रिंकू सिंह ने इससे पहले वीडियो में कहा ‘काफी अच्छा वेदर है यहां का। पहला प्रैक्टिस सेशन था हमारा यहां तो काफी मजा आया। पहले हमने यहां वॉर्म अप किया, फिर अभी मैं नेट्स करके आया हूं। राहुल सर के साथ काम करने का मौका मिला है तो काफी अच्छी फीलिंग है। सर ने ऐसा बोला है कि जैसा खेलते आ रहे हो वैसा ही खेलना। अपने ऊपर भरोसा रखना। जो तुम्हारा 5 नंबर है वहां खेलना मुश्किल होता है, मगर अपने आप को पुश करते रहना और भरोसा रखना। आज मैंने यहां बैटिंग करी तो देखा इंडिया के मुकाबले यहां ज्यादा बाउंस है।’

रिंकू ने अपनी फिटनेस को लेकर कहा ‘मैं शुरू से अपनी फिटनेस पर ध्यान देता हूं। मैं थोड़ा तेज भागता हूं। मैं अपने आप से कहता रहता हूं कि और बड़ी क्रिकेट खेलूंगा तो फिटनेस तो जरूरी है ही। फास्ट क्रिकेट है तो फिटनेस बहुत जरूरी है।’

बता दें, साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत को तीन मैच की टी20 सीरीज के अलावा इतने वनडे और दो टेस्ट मैच भी खेलने हैं। ये टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी, ऐसे में दोनों टीमें अधिक से अधिक पॉइंट्स बटोरना चाहेगी।

Share:

  • इंदौर: बंद घर में मिला महिला का शव, कैंची से की गई हत्या

    Sat Dec 9 , 2023
    इंदौर। शहर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र के एक मकान में महिला की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि महिला के घर का दरवाजा दो दिनों से बंद था। बंद घर से बदबू आने के बाद दरवाजा खोला गया तो अंदर का माहौल देख हर कोई दंग रह गया। घर के अंदर महिला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved