
डेस्क: भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test Team) के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. उन्हें इंग्लैंड दौरे (England Tour) से टेस्ट टीम की कमान मिली थी, जहां उन्होंने रिकॉर्डतोड़ रन बनाए थे. उनका फॉर्म वेस्टइंडीज के खिलाफ भी जारी है. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जा रहा है. इस मुकाबले की पहली पारी में शुभमन गिल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया और खास लिस्ट में नंबर-1 बन गए.
शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले की 35 रन का आंकड़ा छूते ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल कर लिया. उन्होंने इस उपलब्धि के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को पीछे छोड़ दिया और भारत की ओर से इस टूर्नामेंट में रन बनाने की लिस्ट में टॉप स्थान हासिल कर लिया.
शुभमन गिल के WTC रनों का आंकड़ा अब 2,732 रन के पार पहुंच गया है. यह उपलब्धि उन्होंने 71 पारियों में हासिल की, जिसके साथ उन्होंने ऋषभ पंत के 67 पारियों में बनाए 2,731 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 69 पारियों में 2,716 रन बनाए हैं. वहीं, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और ऑलराउंडर रवीद्र जडेजा चौथे और पांचवें स्थान पर हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved