
डेस्क: टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत हार के साथ की है. लीड्स टेस्ट मैच (Leeds Test Match) में भारतीय टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने कई कैच (Catch) छोड़े, जिसकी वजह से इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 465 रन बना लिए थे. इसके अलावा निचले क्रम के बल्लेबाजों ने दो पारियों में टीम को काफी निराश किया. लीड्स टेस्ट में मिली हार के बावजूद टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) खिलाड़ियों पर गर्व जताया. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने खिलाड़ियों पर घमंड है.
पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद शुभमन गिल काफी निराश दिखे, लेकिन उन्होंने टीम पर गर्व भी जताया. उन्होंने मैच के बाद कहा कि ये कमाल का टेस्ट रहा. हमारे पास मौके थे, लेकिन हम उसे भुना नहीं पाए. हमने कई कैच छोड़े, बैटिंग में निचले क्रम से रन नहीं आए, लेकिन मुझे अपनी टीम पर गर्व है और कुल मिलाकर अच्छी कोशिश रही.
गिल ने कहा कि कल हम लोग सोच रहे थे कि 430 के आसपास का स्कोर बनाकर पारी घोषित करेंगे, लेकिन दुर्भाग्य से हमने रन नहीं बनाए. ये बात इस मैच में हमारे पक्ष में नहीं गई. आने वाले मैचों में इसमें सुधार करेंगे. इस टेस्ट मैच में कैच छोड़ने को लेकर शुभमन गिल ने अपने खिलाड़ियों का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि इस तरह के विकेट पर मौके आसानी से नहीं मिलते, लेकिन हमारे पास युवा टीम है. इन गलतियों से हम सीखेंगे और आगे अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हमने पहले सेशन में काफी अच्छी बॉलिंग की थी. आसानी से रन नहीं दिए, लेकिन जब गेंद पुरानी हो जाती है तब रन रोकना मुश्किल हो जाता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved