img-fluid

ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के रिश्‍ते को लेकर खुले सारे राज! शुभमन गिल ने बताया क्‍या है सच्‍चाई

November 20, 2022

नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल (Indian cricketer Shubman Gill) ने अपने टीममेट्स और करीबी दोस्त ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के बीच चल रही अफवाह पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। गिल ने रौतेला पर अटेंशन सीकर होने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि वह चाहती है कि कोई उसे चिढ़ाए। गिल का मानना है कि पंत इसमें शामिल नहीं हैं और उनको इसकी परवाह भी नहीं है।


गिल से सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) द्वारा होस्ट किए गए चैट शो ‘दिल दियां गल्लां’ (Show ‘Dil Diyan Gallan’) पर जब पंत और रौतेला के रिश्ते के बारे में और ये पूछा गया कि क्या टीम के खिलाड़ी पंत को इसे लेकर चिढ़ाते हैं या फिर ये सिर्फ बाहरी शोर है।

इस पर जवाब देते हुए शुभमन गिल ने कहा, ”ऋषभ पंत की तरफ से कुछ भी नहीं है। वह उसकी एक्टिविटी से प्रभावित नहीं होता है। दरअसल उर्वशी खुद चाहतीं हैं कि कोई उन्हें चिढ़ाए।”

पिछले कुछ समय से ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला (Rishabh Pant and Urvashi Rautela) को लेकर ये अफवाह चल रही थी कि दोनों के बीच कुछ खिचड़ी पक रही है यानी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। पिछले महीनों में पंत और उर्वशी ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट और वीडियो में एक-दूसरे का जिक्र किया है। लेकिन कभी खुलकर सामने नहीं आए हैं। हालांकि पंत कई बार उर्वशी के नाम पर चिढ़े जरूर हैं।

Share:

  • सस्ते दाम में खरीद लीजिए ये Thermal Set, हर सर्दी में देते हैं आराम

    Sun Nov 20 , 2022
    नई दिल्ली। सर्दी में अगर आप लेयर में कपड़े पहनते हैं तो आपको ठंडी से थोड़ी राहत मिल जाती है, लेकिन कई बार स्वेटर और जैकेट की ज्यादा लेयर पहनने पर थोड़ा Uneasy लगता है तो थर्मल सेट बड़े काम आते हैं। ये बॉडी फिटेड वॉर्मर (body fitted warmer) शरीर को गर्म रखते हैं और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved