
डेस्क: टीम इंडिया (Team India) के वनडे कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की चोट के बाद मैदान में वापसी में देरी हो गई है. गिल को सिक्किम के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच से वापसी करनी थी लेकिन वो इस मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब की ओर से मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे शुभमन गिल मैच से पहले ही बीमार (Sick) पड़ गए, जिसके चलते उन्हें इस मुकाबले से बाहर बैठना पड़ा. संयोग से गिल के बीमार पड़ने की खबर उसी दिन आई, जिस दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन होना है. अब ऐसे में क्या वो सीरीज के लिए फिट रहेंगे, ये एक सवाल उठ गया है.
शनिवार 3 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब और सिक्किम की टक्कर होनी थी. इस मुकाबले से गिल की वापसी होनी थी, जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले इस टूर्नामेंट में 2 मैच खेलने थे. इसमें पहला मैच सिक्किम से होना था लेकिन मैच से पहले खाना खाने के बाद शुभमन गिल की तबीयत बिगड़ गई. स्पोर्टस्टार की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि गिल फूड पॉइजनिंग से जूझते नजर आए, जिसके चलते उन्हें इस मैच में शामिल नहीं करने का फैसला किया गया.
शुभमन गिल शुक्रवार की देर रात को ही इस मैच के लिए चंडीगढ़ से जयपुर पहुंचे थे. अब उन्हें 6 जनवरी को गोवा के खिलाफ होने वाले दूसरे मैच तक इंतजार करना होगा. हालांकि, गिल के साथ ही इस मैच के लिए पहुंचे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस मैच का हिस्सा बने और उन्होंने शुरुआती 2 ओवर के अंदर ही विकेट भी हासिल कर लिया.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved