
इन्दौर। जलूद में जीआरपी लाइन में लीकेज सुधार के लिए आज से निगम द्वारा शटडाउन लिया जा रहा है, जिसके चलते सुबह डायरेक्ट सप्लाय वाले कई क्षेत्रों में पानी की किल्लत रही, वहीं 8 घंटे के शटडाउन में कल शहर के कई क्षेत्रों की टंकियां आधी-अधूरी भर पाएंगी।मंडलेश्वर में 600 एमएम की जीआरपी लाइन में डमी प्लेट लगाकर लीकेज सुधारने का काम शुरू किया गया है और इसके चलते आज नर्मदा के प्रथम और द्वितीय चरण के सभी पंप सुबह 9 बजे से बंद कर दिए गए और 8 घंटे का शटडाउन लिया गया है।
नर्मदा प्रोजेक्ट के अधिकारियों के मुताबिक दिनभर की प्रक्रिया के बाद देर रात को पंप चालू करने की कोशिश की जाएगी। आज सुबह 9 बजे से शटडाउन लिए जाने के कारण अन्नपूर्णा टंकी क्षेत्र के दर्जनों इलाकों में पानी सप्लाय प्रभावित हुआ, वहीं पंप बंद होने के कारण कल सुबह राजमोहल्ला, सदर बाजार, सुभाष चौक, गांधी हॉल, लोकमान्य नगर, द्रविड़ नगर, महाराणा प्रताप नगर, अगरबत्ती काम्प्लेक्स, अन्नपूर्णा क्षेत्र की टंकियां आधी-अधूरी भर पाएंगी। परसों से सप्लाय नियमित हो जाएगा। शहर के कई इलाकों में अभी भी जलसंकट है और कई क्षेत्रों में पानी नहीं मिलने की शिकायतें नर्मदा प्रोजेक्ट के अधिकरियो को पहुंच रही हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved