मुंबई। स्टार प्लस के शो कसौटी जिंदगी की से घर-घर में प्रेरणा के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने उन दिनों को याद किया जब वो डेली सोप्स का हिस्सा हुआ करती हैं। उन्होंने कहा उन दिनों वो लोग बिना सोए 72 घंटों तक लागातर शूट करते थे। श्वेता तिवारी ने एकता कपूर की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि एकता कपूर दर्शकों को खुश करने के लिए शोज नहीं बनाती थीं, वो अपनी खुशी के लिए शोज बनाती थीं।
बिना सोए काम करती थीं श्वेता तिवारी
भारती सिंह के साथ खास बातचीत में श्वेता तिवारी ने बताया, “हम लोग पूरी इंडस्ट्री में फेमस हैं कि कोई सोता नहीं था। मैं 72 घंटे शूट करती थी। 30 दिन का महीना होता था। , मुझे 45 दिनों का चेक मिलता था। सुबह से शाम 7 बजे एक होता था, शाम 7 से अगले दिन सुबह 7 बजे तक दो होते थे।”
एकता कपूर के बारे में क्या बोलीं श्वेता तिवारी
एकता कपूर की तारीफ करते हुए श्वेता तिवारी ने कहा, “वो सिर्फ हम एक्टर्स नहीं करते थे, एकता भी करती थी। एकता सोती नहीं थी, उसके पास 22 शोज थे। जब भी एकता को फोन करो वो एक रिंग में उठाती थी। वो पूरा समझाती थी और एक बार एकता ने समझा दिया, आप कहीं गलत जा ही नहीं सकते। जब भी वो लाइन बोलती थी (रिहर्सल) ये लगता था कि आपसे बेहतर वो बोल रही थी। क्या जोश था!”
श्वेता तिवारी ने आगे कहा, “उस टाइम वो दर्शकों को खुश करने के लिए शोज नहीं बनाती थीं। वो खुद को खुश करने के लिए बनाती थीं। उन्होंने अपनी क्रिएटिविटी और इमैजिनेशन के लिए शोज बनाए। अब बस सब टीआरपी के लिए होता है, वो बनाइए जिससे व्यूर्स आएं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved