img-fluid

रिक्शा में बैठकर ही खजराना पहुंचा था एसआई, रिक्शा चालक पर भी शक

January 28, 2025

इन्दौर। पत्थर मारकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की शिनाखत पीआरटीएस के एसआई के रूप में कर ली है। तीन दिन पहले खजराना पुलिस ने बायपास पर लाभगंगा गार्डन के पास से एक व्यक्ति की लाश बरामद की थी। उसके सिर में पत्थर मारकर उसकी हत्या की गई थी। दो दिन बाद कल उसकी पहचान पीआरटीएस के एसआई प्रभात नारायण चतुर्वेदी के रूप में हुई है।


एडीसीपी अमरेंद्रसिंह ने बताया कि वह पन्ना जाने के लिए पैसे लेकर रिक्शा से ही निकाला था। आशंका है कि वह शराब पीने का आदि है इसके चलते उसने खजराना में घटना स्थल के पास रिक्शा में बैठकर ही शराब पी होगी और यहां हुई तत्कालिक विवाद में उसकी हत्या कर दी गई है। हत्या में एक से दो लोग शामिल हो सकते है। रिक्शा चालक भी संदेह के घेरे में है। इसके चलते पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उनका कहना है कि जल्द ही पुलिस मामले को सुलझा लेगी।

Share:

  • अब इंदौर में भी बनेंगे राजस्थानी पैटर्न के खंभाती कुएं

    Tue Jan 28 , 2025
    शुरुआती दौर में 10 स्थान पर बनाए जाने की तैयारी, जगह ढूंढ रहे हैं अफसर इन्दौर। अब तक राजस्थान के कई इलाकों में बने खंभाती कुएं अब शहर में भी लोगों को देखने को मिलेंगे। इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है । तमाम खासियतों वाले खंभाती कुएं को खासकर जमीन में पानी के लेवल को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved