
उज्जैन। भैरवगढ़ थाने में पदस्थ एसआई ने 8 माह पहले इंदौर की एक युवती से फेसबुक पर दोस्ती की और उसे अपने जाल में फँसा लिया। आरोपी ने फाजलपुरा की मल्टी में फ्लैट किराए से ले लिया और युवती से फर्जी शादी की और 8 माह तक उसका यौन शोषण किया। बाद में जब उसे पता चला कि एसआई शादीशुदा है तथा धोखा दे रहा है तो उसने दुष्कर्म की शिकायत की। प्रकरण दर्ज होने की खबर लगने के बाद से एसआई फरार है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved