
भोपाल। मंडीदीप की एक युवती ने पीएचक्यू में पदस्थ सब इंस्पेक्टर पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। दोनों की दोस्ती एक साल पहले फेसबुक पर हुई थी। दोस्ती जब प्रेम-प्रसंग में बदल गई तो एसअई ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। युवती ने जब दबाव डाला तो एसआई ने आर्य समाज मंदिर में उससे शादी तो कर ली लेकिन पत्नी का दर्जा देते हुए अपने साथ नहीं रखा। युवती ने साथ में रहने की जिद की तो एसआई ने शादी को नकार दिया। युवती ने कल इस मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved