img-fluid

इंदौर में SI के साथ मारपीट, चार युवकों ने मंगवाई माफी

February 05, 2025

इंदौर। इंदौर (Indore) में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब पीने से मना करने पर बाणगंगा थाने में पदस्थ एसआई तेरेश्वर इक्का (SI Tereshwar Ikka) के साथ चार युवकों ने मारपीट की। यह घटना मंगलवार सुबह करीब 5 बजे अरविंदो अस्पताल (Aurobindo Hospital) के पास हुई। आरोपियों ने न सिर्फ एसआई के साथ बदसलूकी की, बल्कि उन्हें जबरन माफी मांगने पर मजबूर किया और इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

पुलिस के अनुसार, इस मामले में शामिल एक आरोपी जोबट जेल में पदस्थ है, हालांकि वह किस पद पर है, इसको लेकर जांच जारी है। पुलिस ने एसआई का मेडिकल परीक्षण कराया और गाड़ी नंबर के आधार पर मुख्य आरोपी विकास और उसके साथी को हिरासत में लिया है। उनके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।


घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब थार जीप में सवार विकास और उसके तीन साथी शराब पीते हुए पकड़े गए। एसआई तेरेश्वर इक्का ने जब उन्हें रोका, तो वे नशे की हालत में विवाद करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने एसआई का बैच और वायरलेस सेट भी छीन लिया और उन पर हमला कर दिया। विकास और उसके साथियों ने एसआई को जबरन अपनी जीप में बैठाकर मजदूरों के सामने माफी मंगवाई और उन पर वसूली का आरोप भी लगाया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

घटनास्थल पर मारपीट के दौरान एसआई ने वायरलेस सेट पर कई बार मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। वहीं, सड़क से गुजरने वाले लोग भी रुककर उनकी मदद करने से बचते रहे। इस गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और अन्य की तलाश जारी है।

Share:

  • MP: करोड़पति निकला सहायक शिक्षक, 52 प्लॉट की मिली रजिस्ट्री, करोड़ों का हुआ खुलासा

    Wed Feb 5 , 2025
    शिवपुरी: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी के भौंती (Bhaunti of Shivpuri) में प्राथमिक सहायक शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के घर पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने बुधवार सुबह छापा मारा. इस छापे में भदौरिया और उनके परिजनों के नाम पर करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है. EOW ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved