मुंबई। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर (Siddharth Malhotra and Jhanvi Kapoor) ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म ‘परम सुंदरी’ (Param Sundari) की घोषणा की है। इसका मोशन पोस्टर भी रिलीज हो चुका है और इसने फैंस के बीच उत्सुकता भी पैदा कर दी है। सिद्धार्थ ने आखिरकार केरल में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और एक तस्वीर भी शेयर की है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा का पोस्ट
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने केरल में परम सुंदरी की शूटिंग शुरू कर दी है। अभिनेता ने सेट से एक शानदार वीडियो शेयर किया है। पहले दिन उन्हें बैकवाटर का सबसे बेहतरीन नजारा देखने को मिला। अभिनेता ने केरल में बैकवाटर के बीच फिल्मांकन शुरू किया। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस नजारे को शेयर किया और यह वाकई बहुत ही शानदार है।
View this post on Instagram
फिल्म का मोशन पोस्टर
इससे पहले मोशन पोस्टर में सिद्धार्थ मल्होत्रा को उत्तर भारतीय लड़के के रूप में दिखाया गया है और जान्हवी कपूर ने पारंपरिक दक्षिण भारतीय पोशाक पहनी हुई है। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा था, ‘उत्तर का स्वैग, दक्षिण की शान- दो दुनिया टकराती हैं और चिंगारी उड़ती हैं। दिनेश विजान प्रस्तुत करते हैं परम सुंदरी। तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित एक प्रेम कहानी, जो 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में आ रही है। परम के रूप में सौम्य सिद्धार्थ मल्होत्रा और सुंदरी के रूप में जीवंत जान्हवी कपूर से मिलें।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved