
चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के नवनियुक्त प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjotsingh Siddhu) ने सोमवार को जालंधर कैंट के विधायक और उनके करीबी परगट सिंह (Pargat Singh) को अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब कांग्रेस का नया महासचिव (Gen secy) नियुक्त (Appoint) किया।
सिद्धू ने एक बयान में कहा, अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल और पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत की मंजूरी के साथ, मैं तत्काल प्रभाव से परगट सिंह को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का महासचिव (संगठन) नियुक्त करता हूं।
यह नियुक्ति पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की राष्ट्रीय राजधानी में सोनिया गांधी के साथ बैठक के कुछ दिनों बाद हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved