
नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में चल रही खींचतान के बीच पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Former Minister Navjot Singh Sidhu) ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress interim president Sonia Gandhi) से मुलाकात की। सोनिया के दस जनपथ स्थित आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद रहे।
बैठक के बाद सिद्धू ने मीडिया से कोई बात नहीं की। हालांकि, पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष अगर इस बारे में कोई निर्णय लेंगी तो उसे जल्द मीडिया के साथ साझा किया जाएगा।
सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष ने सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान देने का भरोसा देकर पंजाब लौटने को कहा है। उन्होंने सिद्धू से कहा कि वह पंजाब लौट जाएं और एकजुट होकर कांग्रेस की सत्ता में वापसी सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करें। वहीं, सिद्धू के करीबी सहयोगी ने बताया कि वह प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्ति पत्र का इंजतार कर रहे हैं जो किसी भी वक्त जारी हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे वक्त में कांग्रेस में सिद्धू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच अंदरुनी खींचतान कांग्रेस के लिए मुसीबत बनती जा रही है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved