
मुंबई। दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का आखिरी गाना ‘वार’ आज रिलीज हो गया है। कुछ ही देर पहले रिलीज हुए इस गाने को लेकर उनके फैंस में भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है और इसे एक घंटे में ही रिकॉर्डतोड़ व्यूज मिल गए हैं। सिंगर के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट साझा कर उनके गाने ‘वार’ की रिलीज डेट का एलान किया गया था, जिसके बाद से ही फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार था।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद ‘वार’ उनका दूसरा गाना है, जो रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। इससे पहले रिलीज हुए ‘एसवाईएल’ गाने को भी लोगों ने काफी पसंद किया था, लेकिन कानूनी शिकायत के बाद इसे यूट्यूब से हटा लिया गया था। वहीं, सिद्धू मूसेवाला के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने को महज एक घंटे में ही दो मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved