
जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्रातंर्गत सिद्धि विनायक ढाबा के पीछे स्थित पहाडिय़ों को जेसीबी लगाकर छलनी कर अवैध उत्खनन कर रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है। पुलिस ने मौके से एक जेसीबी व एक हाईवा को भी जप्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ खनन अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सिद्धि विनायक ढाबा के पीछे पहाडिय़ों पर जेसीबी लगाकर अवैध उत्खनन किया जा रहा है। जिस पर तत्काल ही मौके पर दबिश दी गई। जहां जेसीबी एमपी 20-डीए-1631 से मुरम खोदकर हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी-2002 में भरी जा रहीं थी। पुलिस ने मौके से जेसीबी के चालक 28 वर्षीय शिव कुमार बरकड़े निवासी पुरवा बरेला, हाईवा के चालक 27 वर्षीय महेन्द्र सिंह गौड़ पुरवा बरेला को पकड़ा। जिनसे जेसीबी व हाईवा के मालिक के संबंध में पूछा गया तो उन्होने ग्वारीघाट नर्मदा नगर निवासी हिमांशू यादव का होना बताया और उसी के कहने पर अवैध खनन करने की जानकारी दी। पूछने पर आरोपियों ने हिमांशू के ढाबे के पास बैठे होने की जानकारी दी। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी हिमांशू को भी धर दबोचा। जिसके पास सेे उत्खनन संबंधी कोई दस्तावेज होना नही पाया गया। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को अभिरक्षा में लेते हुए जेसीबी व हाईवा जप्त करने की कार्रवाई की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved