img-fluid

पेरिस ओलंपिक्स की दौड़ में आगे बढ़े सिफ्ट और ऐश्वर्य

April 27, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। सिफ्ट कौर समरा (Sift Kaur Samra) ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन (3पी) (Women’s 50 meter rifle 3 positions (3P) में चार अन्य ओलंपिक चयन ट्रायल (ओएसटी) प्रतिद्वंद्वियों (Olympic Selection Trials (OST) Competitors) को पछाड़ते हुए लगातार ट्रेल जीते। राष्ट्रीय राजधानी में डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में हुए ट्रायल में जहां सिफ्ट ने बाजी मारी, वहीं पुरुषों में ऐश्वर्य प्रताप ने जीत दर्ज की। ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (Aishwarya Pratap Singh Tomar) ने 3पी टी2 फाइनल को फिनिश लाइन तक क्लासिक 0.22 स्क्रैप में जीतकर ओएसटी विजेता सूची में प्रवेश किया।


मौजूदा एशियाई खेलों की चैंपियन, विश्व रिकॉर्ड धारक और पिछले कुछ समय से महिलाओं की 3पी में निर्विवाद रूप से भारत की नंबर एक खिलाड़ी सिफ्ट ने ओएसटी टी2 फाइनल में 465.1 का स्कोर किया और आशी चोकसी सिफ्ट से 2.4 से पीछे रह कर दूसरे स्थान पर रहीं। आशी के साथ शूट-ऑफ में दूसरे स्थान पर रहने के बाद अंजुम मौदगिल तीसरे स्थान पर रहीं। श्रीयंका सदांगी और निश्चल चौथे और पांचवें स्थान पर रहीं।

पुरुषों के 3पी ओएसटी टी2 फ़ाइनल में एक और भारत के नंबर एक खिलाड़ी और पेरिस कोटा धारक ऐश्वर्य तोमर ने रोमांचक क्लाइमेक्स में जीत हासिल की। अंतिम शॉट की ओर बढ़ते हुए, ऐश्वर्या अखिल श्योराण से 0.1 से पीछे थे। उन्होंने अखिल के 9.9 के मुकाबले 10.6 का स्कोर किया और 463.6 के अंतिम स्कोर के साथ जीत हासिल की।

एयर राइफल और एयर पिस्टल ओएसटी टी2 क्वालिफिकेशन
चल रहे ओएसटी के आठवें दिन पुरुषों और महिलाओं के 10मीटर एयर राइफल और एयर पिस्टल टी2 क्वालिफिकेशन राउंड का भी क्वालिफिकेशन राउंड हुआ। पनैन्सी ने अपना उत्कृष्ट मौजूदा फॉर्म जारी रखते हुए 633.1 के स्कोर के साथ महिलाओं की एयर राइफल में शीर्ष स्थान हासिल किया। पुरुषों की स्पर्धा में संदीप सिंह मज़बूत 632.6 स्कोर के साथ सर्वश्रेष्ठ रहे।

महिलाओं की एयर पिस्टल में, रिदम सांगवान 584 के स्कोर के साथ लीडर बोर्ड में शीर्ष पर रहीं, जबकि सरबजोत सिंह 581 के साथ पुरुषों की एयर पिस्टल क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहे । सभी चार फाइनल शनिवार को समापन दिवस पर होंगे।

Share:

  • IPL 2024: पंजाब किंग्स ने रचा इतिहास, हासिल किया सबसे बड़ा लक्ष्य, KKR को 8 विकेट हराया

    Sat Apr 27 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) 2024 के 42वें मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings.- PBKS) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders.- KKR) को 8 विकेट से हराते (Defeated by 8 wickets) हुए अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। ईडन गार्डन स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में खेले गए मैच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved