
नई दिल्ली । वॉट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी सामने आने के कुछ ही समय के भीतर शोहरत पाने वाले सिग्नल ऐप को इस्तेमाल करने में दुनिया भर में यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लोगों ने सिग्नल ऐप के डाउन होने की बातें कही हैं. Downdetector ने इस बात की पुष्टि की है और संकेत दिया है कि डाउनटाइम सर्वर एरर के कारण है जबकि कुछ यूजर्स लॉग इन करते समय समस्या का सामना कर सकते हैं.
मैसेजिंग ऐप सिग्नल ने भी इस बात की पुष्टि की है. सिग्नल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि वे “तकनीकी कठिनाइयों” का सामना कर रहे हैं और वे इस समस्या को सॉल्व करने के लिए काम कर रहे हैं. एक ट्वीट में कंपनी ने लिखा, “सिग्नल में तकनीकी दिक्कत आ रही है. हम जल्द से जल्द सेवा बहाल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved