
मुंबई। बॉलीवुड सेलेब्स को अक्सर किसी ना किसी वजह से यूजर्स ट्रोल करने लगते हैं. लेकिन कई एक्टर्स यूजर के ट्रोल्स को नजरअंदाज नहीं करते बल्कि उन्हें उनका जवाब भी देते हैं. हाल ही में अनुपम खेर (Anupam Kher) और किरण खेर के बेटे सिकंदर खेर ने ऐसे ही एक यूजर को मुंहतोड़ जवाब दिया है. सिकंदर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उस यूजर का नाम और कमेंट साथ ही अपना रिप्लाई भी शेयर किया है.
हुआ ये कि यूजर ने सिकंदर और एक दोस्त की तस्वीर पर भद्दा कमेंट पास किया. सिकंदर ने भी यूजर को उन्हीं की भाषा में जवाब देकर उसकी बोलती बंद कर दी. सिकंदर ने लिखा- ‘साफ तौर पर वर्जिन है और मैं इसकी वर्जिनिटी (virginity) की इज्जत करता हूं.’ इसी के साथ वे एक्टर ने आगे यूजर के नाम के साथ उसपर तंज कसा- ‘तुम्हारे पेरेंट्स तुमपर सच में गर्व महसूस करते होंगे.’
ये सेलेब्स भी ट्रोलर को देते हैं करारा जवाब
सिकंदर के अलावा बॉलीवुड के कई सेलेब्स ट्रोलर्स को जवाब देने में कभी पीछे नहीं हटते. अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू (Taapsee Pannu), नव्या नवेली नंदा, शाहिद कपूर समेत कई अन्य अक्सर ट्रोल करने वालों को उल्टा ट्रोल करते नजर आए हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved