मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर (Sikandar Teaser ) का टीजर रिलीज हो गया है। ए आर मुर्गदास (A R Murugadoss) द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म के साथ दोनों पहली बार साथ काम कर रहे हैं। टीजर काफी धमाकेदार है जिसमें सलमान का एक्शन देख आप भी अपनी नजर नहीं हटा पाएंगे। रिलीज होते ही टीजर ट्रेंड भी करने लगा है सोशल मीडिया पर।
टीजर की शुरुआत होती है सलमान के डायलॉग से दादी ने सिकंदर नाम रखा था, दादा ने संजय और प्रजा ने राजा साहब। इसके बाद दिखता है जबरदस्त एक्शन। रश्मिका के साथ उनकी रोमांटिक कैमिस्ट्री थोड़ी ही दिखी जिसे और ज्यादा देखने के लिए फैंस अब बेताब हैं। इसके अलावा फिल्म के डायलॉग्स भी दमदार लग रहे हैं।
View this post on Instagram
सलमान के साथ काम करने को लेकर बोले थे
सिकंदर को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट को लेकर मुर्गदास ने कहा था, ‘सलमान खान के साथ काम करना काफी शानदार रहा है। उनकी एनर्जी और डेडिकेशन ने सिकंदर को जान दे दी जिसे कोई एक्सप्रेस नहीं कर पाते। साजिद नाडियाडवाला को भी बड़ा थैंक्यू जिन्होंने ऐसा होने दिया। सिकंदर का हर सीन काफी अच्छे से क्राफ्ट किया है। मैंने अपना पूरा दिल लगाया है इसके हर मोमेंट को डिजाइन करने में।’
सिकंदर एक एक्शन फिल्म है जिसमें सलमान के अलावा काजल अग्रवाल, रश्मिका मंदाना, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी हैं। फिल्म 28 मार्च 2025 को रिलीज होगी।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved