img-fluid

Sikandar Teaser : ‘इंसाफ नहीं साफ करने आया सिकंदर’, सलमान खान की सिकंदर का टीजर रिलीज

February 28, 2025

मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर (Sikandar Teaser ) का टीजर रिलीज हो गया है। ए आर मुर्गदास (A R Murugadoss) द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म के साथ दोनों पहली बार साथ काम कर रहे हैं। टीजर काफी धमाकेदार है जिसमें सलमान का एक्शन देख आप भी अपनी नजर नहीं हटा पाएंगे। रिलीज होते ही टीजर ट्रेंड भी करने लगा है सोशल मीडिया पर।

टीजर की शुरुआत होती है सलमान के डायलॉग से दादी ने सिकंदर नाम रखा था, दादा ने संजय और प्रजा ने राजा साहब। इसके बाद दिखता है जबरदस्त एक्शन। रश्मिका के साथ उनकी रोमांटिक कैमिस्ट्री थोड़ी ही दिखी जिसे और ज्यादा देखने के लिए फैंस अब बेताब हैं। इसके अलावा फिल्म के डायलॉग्स भी दमदार लग रहे हैं।



टीजर रिलीज का समय
बता दें कि इस टीजर को रिलीज करने का समय 3.33 बजे रखा था। फैंस अनुमान लगा रहे थे कि आखिर क्यों इसका समय ऐसा रखा गया। वहीं एक ने अनुमान लगाया कि मुर्गदास का लकी नंबर 9 है और इस समय के नंबर को जोड़ें तो 9 बनता है तो हो सकता है इसलिए यह समय रखा गया हो।

सलमान के साथ काम करने को लेकर बोले थे
सिकंदर को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट को लेकर मुर्गदास ने कहा था, ‘सलमान खान के साथ काम करना काफी शानदार रहा है। उनकी एनर्जी और डेडिकेशन ने सिकंदर को जान दे दी जिसे कोई एक्सप्रेस नहीं कर पाते। साजिद नाडियाडवाला को भी बड़ा थैंक्यू जिन्होंने ऐसा होने दिया। सिकंदर का हर सीन काफी अच्छे से क्राफ्ट किया है। मैंने अपना पूरा दिल लगाया है इसके हर मोमेंट को डिजाइन करने में।’

सिकंदर एक एक्शन फिल्म है जिसमें सलमान के अलावा काजल अग्रवाल, रश्मिका मंदाना, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी हैं। फिल्म 28 मार्च 2025 को रिलीज होगी।

Share:

  • क्रिकेट फैंस से पत्रकार ने पूछा सवाल- विराट को जानते हो? जवाब मिला- हां, बाबर आजम का बाप

    Fri Feb 28 , 2025
    नई दिल्ली । पाकिस्तान (Pakistan)में इस समय चैंपियंस ट्रॉफी(Champions Trophy) खेली जा रही है। हालांकि, भारत(India) के सभी मुकाबले दुबई(all matches dubai) में हो रहे हैं। लंबे समय बाद आईसीसी टूर्नामेंट (ICC Tournaments)आयोजित कर रहे पाकिस्तान (Pakistan)को तब तगड़ा झटका लगा, जब वह मैच हारकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया। भारत ने पिछले मुकाबले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved