img-fluid

टैटू में धार्मिक प्रतीकों पर सिक्किम सरकार सख्त! जानें किस वजह से जारी की एडवाइजरी

October 14, 2025

गंगटोक। पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम (Sikkim) में सरकार (Goverment) ने टैटू (Tattoo) को लेकर एडवाइजरी (Advisory) जारी की है। सिक्किम में हाल ही में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रतिभागियों के टैटू पर धार्मिक प्रतीकों के ‘आपत्तिजनक’ चित्रण को गंभीरता से लेते हुए राज्य के चर्च विभाग ने एक एडवाइजरी जारी कर लोगों को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर आगाह किया है।

सोमवार (13 अक्तूबर) को जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान कुछ टैटू ऐसे दिखाए गए थे, जिनमें देवताओं को अपमानजनक तरीके से चित्रित किया गया था, खासकर जब उन्हें कमर के नीचे रखा गया हो।


एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि धार्मिक चित्रों का चित्रण देश की आस्था, विश्वास और रीति-रिवाजों के लिए अपमानजनक है, और लोगों से सांस्कृतिक संवेदनशीलता का ध्यान रखने का आग्रह किया गया है। एडवाइजरी में सभी व्यक्तियों और कलाकारों से धार्मिक परंपराओं से संबंधित चित्रों का चित्रण करते समय उचित सावधानी बरतने का अनुरोध किया गया है।

इसमें आगे कहा गया है कि कोई भी कलात्मक कृति इस तरह से नहीं बनाई या प्रदर्शित की जानी चाहिए, जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे या किसी समुदाय के प्रति अनादर प्रदर्शित हो। बता दें कि 9-12 अक्टूबर के बीच सरमसा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय टैटू सम्मेलन के दौरान धार्मिक देवताओं का कथित रूप से अनुचित चित्रण किया गया था। टैटू पर धार्मिक प्रतीकों के चित्रण को लेकर हुए हंगामे के बाद कार्यक्रम के आयोजकों ने लोगों और चर्च विभाग से औपचारिक रूप से माफी मांगी।

Share:

  • कर्नाटक CM और डिप्टी सीएम के घर पर बम की धमकी का मेल

    Tue Oct 14 , 2025
    बंगलूरू। कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) के घरों (House) पर बम (Bomb) की धमकी देने वाला एक झूठा ईमेल (Hoax Email) मिला था। इसे भेजने वाले तमिलनाडु के व्यक्ति की पहचान के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, 11 अक्तूबर को तमिलनाडु […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved