
डेस्क: मौजूदा साल में चांदी (Silver) ने शानदार प्रदर्शन किया है और 120 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी (Increase) देखने को मिली है. इस तेजी के चलते शुक्रवार को घरेलू बाज़ार (Domestic Market) में चांदी की कीमत (Price) पहली बार 200,000 रुपए के पार पहुंच गई. खास बात तो ये है कि चांदी ने तेजी के मामले में 46 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 1979 के बाद पहली बार चांदी की कीमतों में इतना दजाफा देखने को मिला है. हालांकि, चांदी की इस सुनहरी चमक का यह अंत होने की संभावना नहीं है. विश्लेषकों का अनुमान है कि अगले साल इसकी कीमत ₹240,000-250,000 के लक्ष्य तक पहुंच जाएगी – यानी 25% की और वृद्धि – जो कि वास्तविक आपूर्ति संबंधी बाधाओं के कारण होगी.
रिपोर्ट में कहा कि चांदी की बढ़ती कीमतों से बाजार में स्ट्रक्चरल रीवैल्यूएशन का संकेत मिलता है, जो फिजिकल कमी और बढ़ती डिमांड की वजह से है. ग्लोबल माइनिंग प्रोडक्शन ऊंची कीमतों के हिसाब से नहीं रहा है और लगभग 810 मिलियन औंस पर स्थिर हो गया है, जो पांच साल पहले के लेवल के लगभग बराबर या उससे भी कम है. लगभग 70-80 फीसदी चांदी सीसा, जस्ता और तांबे के बाय प्रोडक्ट के रूप में प्राप्त होती है. रिफिनिटिव के आंकड़ों के अनुसार, चांदी की सप्लाई में कमी 2026 तक बनी रहने की उम्मीद है, जो लगभग 112 मिलियन औंस अनुमानित है. ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि इंडस्ट्रीयल डिमांड तेजी के इस अनुमान का मुख्य आधार बनी हुई है. सोलर फोटोवोल्टाइक सेक्टर ने डिमांड के स्वरूप को मौलिक रूप से बदल दिया है.
एक्सिस डायरेक्ट का मानना है कि घरेलू बाजार में, यदि चांदी की कीमत 1,70,000-1,78,000 रुपए के दायरे तक गिरती है, तो इसका उपयोग फेजवाइज तरीके से चांदी खरीदने के लिए किया जा सकता है, जिसका टारगेट 2026 के लिए लगभग 2,40,000 रुपए है. वहीं दूसरी ओर, दासानी ने कहा कि भविष्य में चांदी का आउटलुक मजबूत बना हुआ है. फिजिकल कमी, इंडस्ट्रीयल डिमांड और निवेश में नए सिरे से रुचि के चलते, दासानी ने कहा कि मेटल की कीमत न केवल बढ़ रही है, बल्कि इसका रीवैल्यूएशन भी हो रहा है. जिसकी वजह से साल 2026 में भी तेजी बनी रह सकती है और 2.50 लाख रुपए तक पहुंच सकते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved