
नई दिल्ली । उत्तराखंड विधानसभा (Uttarakhand Legislative Assembly) का रजत जयंती सत्र (silver jubilee session) तीन और चार नवंबर को देहरादून (Dehradun) में आयोजित होगा। राजभवन की मंजूरी के बाद विधानसभा सचिवालय (Legislative Assembly Secretariat) ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। विशेष सत्र को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Draupadi Murmu) संबोधित करेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी राज्य स्थापना दिवस पर देहरादून आ सकते हैं। सरकार ने नौ नवंबर को राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में उन्हें आमंत्रित किया है। मुख्य समारोह एफआरआई में होगा। यहां पीएम राज्य से जुड़ी कई प्रमुख योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास भी करेंगे।
नौ नवंबर को राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित करने का निर्णय लिया है। सत्र में राज्य के विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी। पुष्कर सिंह धामी सरकार ने राज्य स्थापना के 25 साल पूरे होने पर रजत जयंती समारोह को भव्य रूप से मनाने का फैसला लिया है। विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के अलावा राज्य भर में कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। साथ ही नौ नवंबर को देहरादून में मुख्य कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। प्रधानमंत्री को न्योता भेजा जा चुका है। पीएमओ से प्रधानमंत्री का कार्यक्रम फाइनल होना बाकी है। हालांकि सरकार ने कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
दून-दिल्ली एक्सप्रेस वे और सैन्य धाम का उद्घाटन
माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में दून-दिल्ली एक्सप्रेस वे, सैन्य धाम जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी कर सकते हैं। साथ ही दून में प्रस्तावित एलिवेटेड सड़कों के निर्माण का भी शिलान्यास भी हो सकता है। इधर, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट सैन्य धाम का निर्माण पूरा हो चुका है। प्रयास है कि नौ नवंबर को उनके दून आने पर सैन्य धाम का भी उद्घाटन किया जाए।
विधायी कार्य नहीं होंगे
अधिकारियों ने बताया कि यह सत्र केवल राज्य स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष में आयोजित हो रहा है। इसलिए सत्र में विधायी कार्य नहीं होंगे। पहले दिन मुख्य सत्र में मुख्य अतिथि का संबोधन होगा। विशेष आमंत्रित सदस्य और विधायक अपनी बात रखेंगे। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने मीडिया से बातचीत में विधानसभा के विशेष सत्र में राष्ट्रपति के आने की पुष्टि की है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बताया कि राजभवन की मंजूरी के बाद विशेष सत्र का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
प्रणव मुखर्जी भी कर चुके संबोधित
बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड विधानसभा के वर्ष 2015 में आयोजित किए गए एक दिन के विशेष सत्र को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने संबोधित किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved