img-fluid

सिंगापुर एयरलाइंस को मिली FDI की मंजूरी, अब जल्द पूरा होगा विलय का समझौता

August 30, 2024

नई दिल्ली। सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) को विस्तारा-एयर इंडिया (Vistara-Air India) के बीच विलय समझौते के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (foreign investment) की मंजूरी मिल गई है। सरकार की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद सिंगापुर एयरलाइंस विलय समझौते के तहत 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब इस समझौते के इस साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। प्रस्तावित विलय की घोषणा नवंबर 2022 में की गई थी। इस विलय के बाद जो एयरलाइंस बनेगी, वह दुनिया के सबसे बड़े एयरलाइन समूहों में से एक होगी।


एयर इंडिया का स्वामित्व टाटा समूह के पास है और विस्तारा का स्वामित्व टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस दोनों के पास है और दोनों की इसमें 51:49 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। शुक्रवार को सिंगापुर एयरलाइंस ने सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में एक नियामक फाइलिंग में बताया कि उसे प्रस्तावित विलय के हिस्से के रूप में विस्तारित एयर इंडिया में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए भारत सरकार से मंजूरी मिल गई है। सिंगापुर एयरलाइंस ने कहा कि प्रस्तावित विलय के 2024 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।

Share:

  • ‘अनुपमा’ छोड़ने के बाद अब इस रिएलिटी शो में नजर आएंगे सुधांशु पांडे, जाने क्‍या है सच्‍चाई

    Fri Aug 30 , 2024
    नई दिल्‍ली । टीवी एक्टर सुधांशु पांडे (TV actor Sudhanshu Pandey) ने जब से इस बात का ऐलान किया है कि उन्होंने ‘अनुपमा’ (Anupama) छोड़ दिया है तब से उनसे जुड़े कई सारे दावे किए जाने लगे हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सुधांशु ने ‘अनुपमा’ छोड़ने के बाद उसके प्रोड्यूसर राजन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved