
नई दिल्ली। सिंगापुर की कंपनी (Singapore-based company) क्यूब हाईवेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर III पीटीई लिमिटेड (क्यूब हाईवेज-Cube Highways & Infrastructure III Pte Ltd) अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) के पुणे सतारा टोल रोड (PSTR) प्रोजेक्ट (Pune Satara Toll Road (PSTR) Project) में 100 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदेगी। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने यह बात शुक्रवार को बताई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीएस टोल रोड ट्रांजैक्शन के लिए एंटरप्राइज वैल्यू 2000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर शुक्रवार को BSE में 4 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 289.50 रुपये पर बंद हुए हैं।
स्टैंडअलोन बेसिस पर जीरो-डेट पोजिशन को बनाए रखेगी कंपनी
पीएस टोल रोड प्राइवेट लिमिटेड, स्पेशल पर्पज व्हीकल (SPV) इस प्रोजेक्ट को ऑपरेट करता है। ट्रांजैक्शन के हिस्से के तहत रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को 600 करोड़ रुपये की इक्विटी प्रोसीड्स मिलने की उम्मीद है। फंड्स का इस्तेमाल कोर बिजनेस एरियाज में फ्यूचर ग्रोथ इनीशिएटिव्स में किया जाएगा। वैल्यू रियलाइजेशन के अलावा ट्रांजैक्शन कंसॉलिडेटेड डेट को 1400 करोड़ रुपये घटाएगा, यह कंपनी की बैलेंस शीट को और मजबूत करेगा। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने कहा है कि स्टैंडअलोन बेसिस पर जीरो-डेट पोजिशन को बनाए रखेगी।
महीने के आखिर तक पूरा हो सकता है ट्रांजैक्शन
पीएस टोल रोड प्राइवेट लिमिटेड को महाराष्ट्र में पुणे और सतारा के बीच 140 किलोमीटर लंबे 6 लेन वाले एक्सप्रेसवे को डिवेलप, ऑपरेट और मेंटेन करने के लिए बनाया गया था। इस प्रोजेक्ट को बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर (टोल) मॉडल के तहत डिवेलप किया गया है। इस कॉरिडोर पर अक्टूबर 2010 में टोल कलेक्शन शुरू हुआ। इस महीने के आखिर तक ट्रांजैक्शन पूरा होने की उम्मीद है। साल 2020 में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने अपने दिल्ली-आगरा टोल रोड एसेट की सेल को पूरा किया था। कंपनी ने इसे क्यूब हाईवेज को टोटल 3600 करोड़ रुपये में बेचा है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूदा समय में 7 टोल रोड एसेट्स के डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो को ऑपरेट करती है।
1 महीने में 23% से ज्यादा टूट गए हैं रिलायंस इंफ्रा के शेयर
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) के शेयर पिछले एक महीने में 23 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 9 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर छह महीने में 20 पर्सेंट चढ़ गए हैं। वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 23 पर्सेंट की तेजी आई है। पिछले पांच साल में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर करीब 845 पर्सेंट उछल गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved