भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मंत्री व विधायक उमंग सिंगार (Umang Singar) की महिला मित्र सोनिया खुदकुशी मामले में पुलिस अब सोनिया के बेटे आर्यन और मां के साथ ही उमंग सिंगार के बयान के बाद नई चार्जशीट (Chargesheet) दायर करेगी। उधर पुलिस ने कहा कि जब तक सिंगार के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं मिलते उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।
पुलिस ने पहले केवल सुसाइड नोट (Suicide Note) के आधार पर उमंग सिंगार (Umang Singar) पर अपनी मित्र को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए चार्जशीट (Chargesheet) दायर कर दी गई थी, लेकिन अब पुलिस सबूत जुटाकर प्रकरण बनाएगी। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने सिंगार मामले में नाराजगी जाहिर करते हुए धमकी दी थी कि उनके पास भी हनी ट्रैप के सबूत मौजूद हैं। इस धमकी के बाद सरकार ने कदम पीछे हटाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved