
डेस्क। ग्रैमी नॉमिनेटेड आर एंड बी गायिका एंजी स्टोन की शनिवार सुबह एक कार दुर्घटना में मौत हो गई। वह 63 वर्ष की थीं। स्टोन ऑल-फीमेल हिप-हॉप ट्रायो द सीक्वेंस की सदस्य थीं। वह अपने गाने ‘विश आई डिड नॉट मिस यू’ के लिए जानी जाती थीं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक संगीत निर्माता और स्टोन के मैनेजर वाल्टर मिल्सैप तृतीय ने एक ईमेल में एसोसिएटेड प्रेस को बताया, “सुबह लगभग 4 बजे गायिका जिस वाहन से अलबामा से अटलांटा वापस जा रही थीं, वह पलट गई और एक बड़े ट्रक से टकरा गई।” उन्होंने कहा कि कार्गो वैन में स्टोन को छोड़कर बाकी सभी लोग बच गए।
अलबामा हाईवे पेट्रोल ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि 2021 मर्सिडीज-बेंज स्प्रिंटर वैन शनिवार सुबह लगभग 4:25 बजे इंटरस्टेट 65 पर पलट गई और फिर टेक्सास के 33 वर्षीय व्यक्ति द्वारा चलाए जा रहे 2021 फ्रेटलाइनर कैस्केडिया ट्रक से टकरा गई। हाईवे पेट्रोल ने कहा कि एंजी स्टोन को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया। दुर्घटना मोंटगोमरी शहर की सीमा से लगभग 8 किलोमीटर दक्षिण में हुई। स्प्रिंटर चालक और वैन में सवार सात अन्य लोगों को उपचार के लिए बैपटिस्ट मेडिकल सेंटर ले जाया गया। अधिकारी दुर्घटना के कारण की जांच कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved