बॉलीवुड के मशहुर सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) आज लाखों लोगों की पसंद बन चुके हैं। 23 जुलाई 1973 को जन्मे हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया (Himesh Reshammiya) एक मशहूर गुजराती म्यूजिक कम्पोजर (gujarati music composer) थे। पिता के ये गुण हिमेश में भी आये। हिमेश ने बतौर म्यूजिक डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत साल 1998 में आई सलमान खान और काजोल की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से की। इसके बाद हिमेश ने एक के बाद एक कई फिल्मों में संगीत दिया जो सुपरहिट रहे। हिमेश अपने रौकिंग सौंग्स की वजह से जाने जाते हैं।
बता दें कि हिमेश ने दो शादियां की हैं। पहली शादी कोमल से हुई, जिससे बेटा हुआ जिसका नाम हिमेश और कोमल ने स्वयं रखा लेकिन लम्बे समय तक चलने वाला यह रिश्ता अपनी बुनियाद कायम न रख सका और 22 साल बाद दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। इसके बाद हिमेश ने दूसरी शादी अपनी गर्लफ्रेंड और टेलीविजन अभिनेत्री सोनिया कपूर से कर ली। हिमेश इन दिनों सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12 ‘ में जज की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved