img-fluid

Singer Sajjad Ali ने वीडियो शेयर कर कहा, चुराया गया है पठान का गाना ”बेशर्म रंग”

January 02, 2023

शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण (Shahrukh Khan, Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान (movie pathan) के हालिया रिलीज गाने ‘बेशरम रंग’ (‘Besharam Rang’) इन दिनों विवादों में है। इसी बीच निर्माता ने फिल्म का दूसरा गाना ‘झूमे जो पठान’ रिलीज कर दिया है। इसी बीच अब खबर आ रही है कि शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण (Shahrukh Khan, Deepika Padukone)  की फिल्म पठान का गाना ”बेशर्म रंग” चुराया गया है, हालांकि भारत में विरोध को देखते हुए सेंसर बोर्ड ने गाने पर कैंची चला दी है ।



फिल्म का गाना बेशर्म रंग पर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। अब पाकिस्तानी सिंगर सज्जाद अली (Singer Sajjad Ali) ने गाने को लेकर नये सवाल किए है। पाकिस्तानी सिंगर सज्जाद अली ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में सज्जाद कहते है, मैं यूटयूब पर एक कुछ नयी फिल्मों के म्यूजिक सुन रहा था, तो मुझे अपना 25-26 साल पुराना एक गाना याद आ गया। उसके बाद वो अपना गाना ‘अब के हम बिछड़े’ पूरा गाकर सुनाते है. इसका म्यूजिक पूरा ‘बेशर्म रंग’ से मिलता-जुलता है. सिंगर ने फिल्म और गाने का नाम लिए बिना मेकर्स पर इसके कॉपी होने की बात कह दी है।


आपको बता दें कि पिछले माह शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का गाना ‘बेशरम रंग’ जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। इस गाने को सुनने के बाद दर्शक ख़ुशी से झूम उठे हैं। गाने में शाहरुख -दीपिका के जबदस्त डांस मूव्स देखे जा सकते हैं। इसी बीच दूससरे गाने ‘झूमे जो पठान’ गाने को अरिजीत सिंह के साथ सुकृति ककर और विशाल-शेखर की जोड़ी ने मिलकर गाया है। गाने के बोल कुमार के हैं और इसका म्यूजिक विशाल-शेखर ने तैयार किया है।

Share:

  • मुंबई पुलिस ने 1 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स जब्‍त की, अफ्रीकन महिला सहित 3 लोग गिरफ्तार

    Mon Jan 2 , 2023
    मुंबई (Mumbai)। महाराष्‍ट्र में इस समय ड्रग्स का कारोबार जोरों पर चल रहा है। पुलिस भी तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी दौरान मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल की घाटकोपर यूनिट (Ghatkopar Unit of Anti-Narcotics Cell) ने रविवार को महिम और विरार इलाकों से 610 ग्राम एमडी ड्रग्स (MD Drugs) जब्त किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved