img-fluid

इंदौर से कमर्शियल पायलट बना गायक बुलंदी पर पहुंचा

July 17, 2025

  • सितारे जमीं पर के गीत ने गगन पर पहुंचाया

इंदौर। इंदौर का एक नाम इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। उनका गाया फिल्म ‘तारे जमीं पर’ का गीत ‘मां’ सबकी जुबां पर है और इसी ने उन्हें चर्चा में भी ला दिया है। उनका सफर इंदौर से एक कमर्शियल पायलट के रूप में शुरू हुआ था, लेकिन अब वे संगीत की दुनिया में नाम कर रहे हैं। कल अपने टूर को लेकर चर्चा के लिए इंदौर में थे। उन्होंने अपने इस सफर से लेकर बदलाव तक पर बात की और कहा कि उनके गीत ‘मां’ ने इंस्टाग्राम पर 2.7 करोड़ से ज्यादा और यूट्यूब पर 7 लाख से अधिक व्यूज से उन्हें देशभर में चर्चित बना दिया।

अविनाश ने बताया कि पहले वह पायलट थे, फिर रेस्टोरेंट मालिक बने और अब गायक। उनके इस सफर में अब वे ऑल इंडिया म्यूजिकल टूर ‘कैसेट्स एंड सीडीज नॉस्टेल्जिया’ लेकर आ रहे हैं। कहते हैं कि इसके जरिए वे बीते दौर की आग को फिर से जगा रहे हैं। शुरुआत पर बात करते हुए अविनाश ने बताया कि उन्होंने गाने की शुरुआत इंदौर के पारिवारिक रेस्टोरेंट में अपनी छोटी-छोटी संगीत प्रस्तुतियों से की थी, जहां वे अधिकतर पुराने बॉलीवुड गीत ही गाया करते थे। पहला एलबम नौवीं कक्षा में रिकॉर्ड किया था। बचपन के इस शौक को मां ने पहचाना और इसी में आगे बढऩे की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि कुछ भी करने के लिए दुनिया के बजाय अपने मन की सुनना बहुत जरूरी है। मेहनत और लगन से कामयाबी जरूर मिलती है। मैंने भी अपने मन की सुनी और आज यहां हूं।

देश के 11 से ज्यादा शहरों में होंगे शो
अविनाश अब देश में टूर कर रहे हैं। अब तक 11 शहरों में शो तय हो गए हैं। जल्द ही और भी शहर इसमें जुड़ेंगे। इंदौर में 13 सितंबर को शो होगा। इससे पहले 16 अगस्त को भोपाल में। लुधियाना, गुरुग्राम, कानपुर, देहरादून, हैदराबाद, नोएडा जैसे शहर भी इस टूर में शामिल हैं।

Share:

  • विभाग एक अधिकारी दो, किसका आदेश मानें कर्मचारी

    Thu Jul 17 , 2025
    दो अलग-अलग आदेश के कारण अधीनस्थ कर्मचारी और आम जनता को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा इन्दौर। पंजीयन कार्यालय में एक ही पद के दो अधिकारियों के बैठने के कारण वकीलों और आम जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक ही विषय में दो-दो आदेश जारी किए जा रहे हैं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved