img-fluid

सिंगर से डायरेक्टर बने अरिजीत सिंह, ला रहे अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म

July 15, 2025

नई दिल्ली: नेशनल अवॉर्ड विनर सिंगर अरिजीत सिंगर (arijit singer) अब फिल्म मेकर बनने जा रहे हैं. वे फिल्म डायरेक्शन में डेब्यू के लिए तैयार हैं. अरिजीत सिंह एक पैन इंडिया जंगल एडवेंचर फिल्म डायरेक्ट करने जा रहे हैं. इस फिल्म को सिंगर ना सिर्प डायरेक्ट करेंगे, बल्कि उन्होंने अपनी बीवी कोयल सिंह के साथ मिलकर इसे लिखा भी है. अरिजीत के डायरेक्शन वाली इस फिल्म को महावीर जैन प्रोड्यूस करेंगे.

एक मीडिया चैनल ने सूत्र के हवाले से लिखा- ‘अरिजीत सिंह एक अनोखी जंगल एडवेंचर फिल्म का डायरेक्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. महावीर जैन इसके प्रोड्यूसर हैं और इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. वो पूरी कोशिश कर रहे हैं कि फिल्म पूरे भारत के दर्शकों को पसंद आए.’


अरिजीत सिंह के डायरेक्शन वाली पैन इंडिया फिल्म में कौन-कौन से एक्टर्स होंगे, अभी ये तय नहीं हो पाया है. फिल्म की कास्टिंग और प्री-प्रोडक्शन का काम अभी चल रहा है. रिपोर्ट में लिखा है- ‘कास्टिंग और तैयारी चल रही है. टीम कास्टिंग और टाइटल तय होते ही फिल्म की अनाउंसमेंट करने की प्लानिंग कर रही है. अब तक अरिजीत सिंह ने एक सिंगर के रूप में धूम मचा दी है, जिसकी बदौलत वो स्पॉटिफाई पर भी एक टॉप आर्टिस्ट हैं. अब वो अपने डायरेक्शन आर्ट से सभी को सरप्राइज करेंगे.’

महावीर जैन फिल्म्स के साथ-साथ आलोकद्युति फिल्म्स भी फिल्म की प्रोड्यूसर है. वहीं गॉड ब्लेस एंटरटेनमेंट इस फिल्म को को-प्रोड्यूस कर रही है. अरिजीत सिंह की पैन इंडिया फिल्म के अलावा महावीर जैन फिल्म्स कार्तिक आर्यन की नागजिला और विक्रांत मैसी की व्हाइट को भी प्रोड्यूस कर रही है. वर्कफ्रंट पर अरिजीत सिंह ने हाल ही में मेट्रो इन दिनों के गाने जमाना लगे को अपनी आवाज दी थी. इससे पहले सिंगर केसरिया, ओ माही, अपना बना ले, जान निसार जैसे हिट गानों को अपनी आवाज दे चुके हैं.

Share:

  • NDA खेमे की TDP ने चुनाव आयोग को दिया ज्ञापन, जताई ये आपत्ति

    Tue Jul 15 , 2025
    नई दिल्ली। चुनाव आयोग (election Commission) ने बिहार में जो वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) शुरू किया है, उसका तकरीबन 88% काम सोमवार को ही पूरा हो चुका है। इस बीच NDA खेमे की टीडीपी ने एक तरह के विरोधात्मक लहजे में आयोग के कार्यक्रम पर सवाल उठाए हैं। TDP ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved