मुंबई। अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) और कार्तिक आर्यन स्टारर ‘भूल भुलैया 3’ शुक्रवार के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। दोनों का बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश होने वाला है। ऐसे में दोनों के प्रोड्यूसर्स के बीच कोल्ड वॉर छिड़ गया है। दोनों ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी फिल्म पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं और इसी बीच, दोनों फिल्मों को विदेश में बैन कर दिया गया है।
क्यों बैन हुई ‘भूल भुलैया 3’?
वहीं कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ पर बैन होमोसेक्शुअलिटी की वजह से लगाया गया है। कहा जा रहा है कि रूह बाबा (कार्तिक आर्यन) फिल्म में होमोसेक्शुअल रेफरेंसेज का इस्तेमाल कर रहा है। ऐसे में अगर इस फिल्म को सऊदी अरब में रिलीज हाेने दिया गया तो दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
फिल्म की स्टार कास्ट
अनीस बज्मी की ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक के अलावा , विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी हैं। वहीं रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन के अलावा अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, सलमान खान, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, अर्जून कपूर और रणवीर सिंह हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved