नई दिल्ली! मशहूर फिल्ममेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के डायरेक्शन में बनी अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ (Ajay Devgan’s ‘Singham Again’) छामफाड़ कमाई कर रही है. पहले दिन से ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है. सिर्फ तीन दिनों में ‘सिंघम अगेन’ ने देशभर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. फिल्म की सक्सेस से रोहित शेट्टी बहुत खुश हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ने सिर्फ चार दिनों में भारत में 139.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ‘सिंघम अगेन’ की कहानी धार्मिक ग्रंथ रामायण से प्रेरित है. इसमें अजय देवगन के अलावा करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर अहम किरदारों में हैं
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved