मुंबई (Mumbai) रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिंघम’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी। इसके बाद इस फिल्म के दूसरे पार्ट ‘सिंघम-2’ को भी दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। अब इस फिल्म का तीसरा पार्ट ‘सिंघम अगेन’ दर्शकों के सामने आएगा। इसी बीच इस फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का लुक दर्शकों के सामने आ गया है।
फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में दीपिका लेडी सिंघम शक्ति शेट्टी का किरदार निभाएंगी। नवरात्रि के अवसर पर दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘सिंघम अगेन’ से अपने लुक की तस्वीर शेयर की है। फोटो में दीपिका पुलिस की वर्दी में नजर आ रही हैं। दीपिका के हाथ में बंदूक नजर आ रही है। वह अपने दूसरे हाथ में गुंडे का सिर पकड़े नजर आ रही हैं। दीपिका गुंडों से घिरी नजर आ रही है। इस फोटो को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा, ‘शक्ति शेट्टी से मिलिए’।
View this post on Instagram
कुछ दिनों पहले ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग शुरू होने पर इस मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। रोहित के साथ अजय देवगन और रणवीर सिंह भी सिंबा के लुक में मौजूद थे। फिल्म में अजय और रणवीर के साथ अक्षय कुमार भी अहम भूमिका निभाएंगे। ‘सिंघम अगेन’ 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी दिन अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा-2’ भी रिलीज होगी। इसलिए बॉक्स ऑफिस पर नॉर्थ और साउथ के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने की संभावना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved