
अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक युवक ने अपनी ही पत्नी के साथ कुछ ऐसा किया कि उसकी जान पर बन आई. घरेलू झगड़े में युवक ने पहले तो पत्नी को मारा पीटा. उस पर लात-घूंसे बरसाए. इससे भी युवक का दिल न भरा तो उसने पत्नी की नाक ही काट दी. गंभीर रूप से घायल महिला को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे रायबरेली एम्स रेफर किया गया है. महिला की हालत नाजुक बनी हुई है.
पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी पति के विरुद्ध संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, दक्खिनगांव के पूरे लदई निवासी पारसनाथ के बेटे राजेंद्र साहू की शादी करीब 10 साल पहले मोहनगंज थाना क्षेत्र के राजा फत्तेपुर निवासी साहबलाल के बेटी सुनीता साहू (30 वर्ष) से हुई थी. दंपति के तीन बच्चे हैं.
पीड़िता सुनीता की मां लीलावती साहू ने पुलिस को बताया- सोमवार की दोपहर करीब 4 बजे मेरे दामाद राजेंद्र और मेरी बेटी सुनीता के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. विवाद इतना गहराया कि राजेंद्र ने आपा खो दिया. उसने पहले सुनीता को गालियां दीं और फिर बेरहमी से लात-घूंसों से पिटाई शुरू कर दी. आरोप है कि इसके बाद उसने घर में रखे हंसिये या किसी धारदार हथियार से हमला कर सुनीता की नाक काट दी. जिससे वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ी.
घटना के तुरंत बाद चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने सुनीता को आनन-फानन में सीएचसी पहुंचाया. डॉक्टरों ने महिला की गंभीर चोट और अत्यधिक रक्तस्राव को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल गौरीगंज रेफर कर दिया. गौरीगंज से महिला को आगे के इलाज के लिए रायबरेली एम्स भेजा गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. लीलावती ने कहा- साहब! मेरे दामाद को पकड़ो. उसने मेरी बेटी को मारा-पीटा और नाक काट दी. वो बचना नहीं चाहिए. मेरी बेटी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है.
पुलिस ने बताया कि घायल महिला की मां लीलावती साहू की तहरीर के आधार पर आरोपी पति राजेंद्र साहू के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी घटना के बाद से ही फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम बनाकर संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है. जल्द ही आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved