img-fluid

साहब! गांव का स्कूल चोरी हो गया

August 14, 2020

भोपाल। बड़वानी जिले के ग्राम लिंबी में सरकारी स्कूल चोरी होने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने बाकायदा कलेक्टर और एसपी को शिकायती पत्र देकर गुहार लगाई है कि स्कूल चोरी होने की पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जाए। ग्रामीणों ने आवेदन में कहा गया है कि गांव के पुराने प्राथमिक स्कूल भवन के पतरे, दरवाजे और खिड़कियां बड़वानी का जाकिर नाम का व्यक्ति निकाल ले गया है। इस संबंध में कार्रवाई की जाए।
जिला मुख्यालय पहुंचे ग्राम लिंबी के ग्रामीणों ने आवेदन सौंपने के बाद बताया कि जाकिर से जब पूछा गया कि स्कूल का सामान क्यों ले जा रहे हो तो उसका कहना था कि यहां नया स्कूल भवन बनने वाला है, इसलिए पुराना भवन तोड़ा जाएगा। जब ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग से जानकारी ली तब चला कि गांव में कोई भवन निर्माण का काम स्वीकृत नहीं हुआ है। मामले में जिला शिक्षा केंद्र समन्वयक (डीपीसी) संजय तोमर ने बताया कि जांच के बाद ही कु छ कहा जा सकेगा।
पुलिस में केस दर्ज
स्कूल से सामान चोरी होने के बाद पाटी थाना प्रभारी संतोष सांवले ने बताया कि ग्रामीणों के आवेदन पर विकासखंड स्रोत समन्वयक (बीआरसी) से जानकारी मांगी तो उनका कहना था कि लिंबी के पुराने प्राथमिक स्कूल भवन में 12 वर्ष से कक्षाएं संचालित नहीं हो रही हैं। भवन के पतरे, दरवाजे और खिड़कियां गायब हैं। इस आधार पर जाकि र नामक व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।

Share:

  • जैव पर्यावरण के कारण अधिक सुरक्षित होगा आईपीएल : अजीत सिंह

    Fri Aug 14 , 2020
    लंदन। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) के प्रमुख अजीत सिंह का मानना ​​है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 2020 संस्करण, जैव पर्यावरण के कारण अधिक सुरक्षित होगा। उन्होंने कहा,” जैव पर्यावरण के कारण निश्चित रूप से यह भ्रष्टाचार-विरोधी दृष्टिकोण से बेहतर होने वाला है क्योंकि टीमों, सहायक कर्मचारियों और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved