img-fluid

मध्य प्रदेश में SIR की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 42 लाख से ज्यादा वोटरों के नाम कटे

December 23, 2025

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में SIR की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट (Draft Voter List) जारी कर दी गई है। मध्य प्रदेश में SIR के जरिए 42 लाख से ज्यादा वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से कटे (Deleted) हैं। अकेले राजधानी भोपाल (Bhopal) से 4 लाख से ज्यादा वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से कटे हैं।

मुख्य निवार्चन पदाधिकारी (Chief Electoral Officer) संजीव कुमार झा ने प्रेस कांफ्रेंस करके ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसआईआर अंतर्गत प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है। इसमें 5,74,06,143 मतदाताओं में से 5,31,31,983 मतदाताओं ने गणना पत्रक प्रस्तुत किए हैं।


एमपी में 42 लाख 74 हजार 160 वोटर्स के नाम मतदाता सूची से कटे हैं। शिफ्टेड और अब्सेंट 31.51 लाख मतदाता यानी 5.49% हैं। मृत्यु वाले मतदाता 8.46 लाख यानी 1.47% हैं। एक से अधिक जगह इनरोल्ड मतदाता 2.77 लाख यानी 0.48% हैं। दावे आपत्ति की प्रक्रिया 22 जनवरी 2026 तक चलेगी। फिर जांच का फेस चलेगा। 21 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी।

भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने SIR अंतर्गत प्रारूप मतदाता सूची जारी की है। SIR से पहले थे भोपाल में 21,25,908 वोटर्स थे। SIR के बाद 16,87,033 वोटर्स बचे हैं। सबसे ज्यादा गोविंदपुरा,नरेला विधानसभा में मतदाताओं के नाम कटे हैं। गोविंदपुरा विधानसभा में 97052 वोटर्स के नाम कटे हैं। नरेला विधानसभा में 81235 वोटर्स के नाम कटे हैं। मध्य विधानसभा में 67,304 वोटर्स के नाम कटे हैं। उत्तर विधानसभा में 51,058 वोटर्स के नाम कटे हैं। दक्षिण पश्चिम विधानसभा में 63,432 वोटर्स के नाम कटे हैं। हुजूर विधानसभा में 65891 वोटर्स के नाम कटे हैं। बैरसिया विधानभा में 12903 वोटर्स के नाम कटे हैं।

Share:

  • "Breathing clean air is a fundamental right..." Bombay HC reprimands BMC over Kanjurmarg dumping ground issue

    Tue Dec 23 , 2025
    Mumbai: The Bombay High Court on Monday strongly reprimanded the Brihanmumbai Municipal Corporation over the issue of foul smell emanating from the Kanjurmarg dumping ground, stating that breathing clean and healthy air is a fundamental right of the people. The court also directed the creation of a green buffer zone around the site. A division […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved