
नई दिल्ली: बिहार (Bihar) में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) से पहले SIR का मुद्दा काफी तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है. एक तरफ जहां विपक्ष (Opposition) चुनाव आयोग (Election Commission) और सरकार पर हमला बोल रही है तो वहीं दूसरी तरफ एक बड़ा खुलासा हुआ है. गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) की चिट्ठी से एक बड़ा सच सामने आया है. इसके मुताबिक बिहार की वोटर लिस्ट में पाकिस्तानी महिलाओं (Pakistani Women) के नाम शामिल हैं.
भागलपुर के भीखनपुर में दो पाकिस्तानी महिलाएं कई सालों से वोट डालती आ रही हैं. महिलाओं के नाम नए वोटर लिस्ट में भी जुड़ गए और आधार कार्ड भी बन गया है. इस पूरे मामले का खुलासा गृह मंत्रालय को लिखी गई एक चिट्ठी से हुआ है. भागलपुर के भीखनपुर टैंक लेन की BLO फरजाना खानम ने बताया की सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन में 2003 के वोटर लिस्ट में शामिल वोटरों को भी जोड़ने का प्रावधान था. उसी क्रम में इमराना खातून ने ऑनलाइन आवेदन किया था और घर पर जाने के बाद जांच के क्रम में उन्होंने 2003 के वोटर लिस्ट में अपना नाम दिखा कर जुड़वा लिया.
बिहार SIR को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इस मामले में जब गृह मंत्रालय की चिट्ठी भागलपुर के प्रशासनिक महकमे में पहुंची तो जांच पड़ताल शुरू हो गया. जांच में पता चला तो 1956 में इमराना और फिरदौसी रंगपुर पाकिस्तान से भागलपुर आई थी. गृह मंत्रालय ने पासपोर्ट नंबर एवं अन्य संबंधी दस्तावेज भागलपुर प्रशासन को उपलब्ध कराया है.
इमराना 3 साल के वीजा पर भारत आई थी, जबकि फिरदौसिया 19 जनवरी 1956 को 3 महीने के वीजा पर भारत आई थी. जब जांच पड़ताल के लिए इमरान खातून के घर पर पहुंचे तो काफी देर आवाज देने के बाद भी घर से कोई बाहर नहीं आया, वही फिरदौसिया रहमान के घर पर जाने के बाद उनके 63 वर्षीय बेटे रजिउल रहमान से बात हुई, तो उन्होंने कहा कि मेरी मां फिरदौस रहमान बिस्तर पर हैं वह पूरी तरह से लाचार हो चुक़ी हैं.
दोनों बहन बचपन में ही रंगपुर पाकिस्तान से भारत आई थी. उसके बाद यही रह गई, बातचीत में पता चला कि कई चुनाव में दोनों बहनों ने पूर्व में भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है शादी करके रहना तो ठीक है लेकिन वोट देने का अधिकार भारत की नागरिकता का अधिकार किस तरह से इन्होंने हासिल कर लिया? इसका जवाब प्रशासन के पास भी नहीं है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved