
इंदौर। युवक से सगाई करने वाली एक महिला डेंटिस्ट को उसकी भाभी ब्लैकमेल करने लगी कि वह मायके की संपत्ति उसके नाम कर दे, नहीं तो उसके पीछे हिंदू सगंठनों को लगा देगी। घटना महू की है। मामले में 38 साल की महिला डॉक्टर की शिकायत पर उसकी भाभी आयशा कुरैशी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पुलिस को महिला डॉक्टर ने शिकायत में बताया कि उसकी भाभी आयशा उसे अकसर ब्लैकमेल करती है। सगाई के वीडियो और फोटो दिखाकर कहती है कि तूने हिंदू युवक से सगाई की है। मायके के हिस्से से नाम कटवा ले, नहीं तो सगाई के वीडियो और फोटो वायरल कर हिंदू संगठन वालों तक पहुंचा दूंगी। यही नहीं, डॉक्टर को वह जान से मारने की धमकी भी दे रही है। तंग आकर महिला डॉक्टर ने पुलिस को शिकायत की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved