img-fluid

50 प्रतिशत सीटों पर चुनाव लड़ेंगी बहना

April 07, 2023

  • मुरैना में शिवराज मामा का दिखा अलग अंदाज, गाना गाया, भावनात्मक अपील की- अपने भैया का सहयोग करें, बोले

भोपाल। मुरैना में लाड़ली बहना सम्मेलन और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नए अंदाज में सामने आए। उन्होंने ‘फूलों का, तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी प्यारी बहना हैÓ गीत गुनगुनाया। अपनी बहनों से भी गंवाया। फिर बोले कि आओ मेरी बहनों, एक नया जमाना बनाएं। जहाँ मेरी बहन, बेटी और उनका परिवार सुखी हो। सब भैया का सहयोग करें। आपकी मुस्कुराहट से मेरी जिंदगी सफल हो जाएगी। हम साथ मिलकर प्रदेश का विकास करें और अपनी जिंदगी बदलें। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को लाड़ली बहना महासम्मेलन एवं स्वास्थ सुविधाओं के विस्तार कार्यक्रम में शामिल हुए, इस दौरान उन्होंने लाड़ली बहना योजना का लाभ बताते हुए कहा कि अब हर क्षेत्र में बहन बेटियां आगे आ रही है, अब 50 प्रतिशत सीटों पर बहन बेटियां चुनाव लड़ेंगी, भाईया वहां से खड़ा नहीं होगा। सीएम ने कहा चाहे सरपंच का चुनाव हो, मैयर का चुनाव या नगरपालिका या पंचायत का सभी में 50 प्रतिशत सीटों पर बहना चुनाव लड़ेंगी। सीएम ने इस अवसर पर गाना भी गाया, फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है। सारी उमर हमें संग रहना है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा पिछले तीन वर्ष में प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में जो काम हुआ है वह पिछले 50 वर्ष में भी नहीं हुआ। हमारी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग का बजट बढ़ाकर 11 हजार 988 करोड़ रुपये कर दिया है। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का तेज गति से विस्तार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लंबे समय तक बेटियों के साथ अन्याय हुआ है। बेटे को परिवार का सहारा और बेटी को बोझ समझा जाता था। बेटी जिंदा रहने तक अपने मां-बाप का साथ देती है। हमने मध्यप्रदेश में विभिन्न योजनाओं से बेटियों को सशक्त किया है। अब मध्यप्रदेश में बेटियां मजबूर नहीं मजबूत हैं।


गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे चार हजार रुपये
मुख्यमंत्री चौहान ने मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना की भी घोषणा की। इसमें ऐसी गर्भवती महिलाएं, जो आयकर दाता नहीं होंगी, को 4 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने मुरैना के लिए एक फोरलेन सड़क और मुरैना रिंग रोड बनाए जाने की घोषणा भी की।

अपग्रेड होंगे प्रदेश के जिला चिकिस्तालय
मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश के चिकित्सालयों के अपग्रेडेशन के लिए विभिन्न घोषणाएं भी की। सभी जिला चिकित्सालय में ढाई-ढाई करोड़ रुपये की लागत से मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और 25 -25 लाख रुपये की लागत से मॉड्यूलर किचन बनाए जाएंगे। प्रदेश के ऐसे 1440 उप स्वास्थ्य केंद्र, जो भवन विहीन हैं, उनके भवन बनाए जाएंगे। मुरैना सहित प्रदेश के पांच जिलों में एमआरआई मशीन सुविधा होगी। नि:शुल्क दवाओं के वितरण के लिए संभाग स्तर पर ड्रग वेयर हाउस बनाए जाएंगे।

1,942 करोड़ की लागत की संरचनाओं का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री चौहान एवं केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 1942 करोड़ रुपये लागत की 631 नवीन स्वास्थ्य संरचनाओं का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया। विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए गए। स्वास्थ्य विभाग की पुस्तिका सम्पूर्ण स्वास्थ्य की पहल” और जिला प्रशासन मुरैना द्वारा तैयार किए गए लाड़ली बहना गीत का विमोचन किया। मुख्यमंत्री को लाड़ली बहना सेना ने स्मृति-चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम स्थल पर बनाई गई लाड़ली बहना दीवार पर मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहनों के लिए संदेश भी लिखा। मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विभिन्न स्टॉल पर जाकर समूह द्वारा तैयार खाद्य सामग्री को चखा। प्रदर्शनी में अमृत योजना अंतर्गत मुरैना जल-प्रदाय परियोजना के मॉडल का भी अवलोकन किया गया।

Share:

  • कोरोना वायरस के ओरिजिन के बारे में बताए चीन - डब्ल्यूएचओ निदेशक

    Fri Apr 7 , 2023
    नई दिल्ली । विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के निदेशक (Director) टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा कि चीन (China) कोरोना वायरस के ओरिजिन (Origin of Corona Virus) के बारे में बताए (Tell About) । यह उसके लिए नैतिक तौर पर अनिवार्य भी है । विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि हम पूरी तरह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved