img-fluid

सरेआम काटी बहन की गर्दन, सड़क पर हाथ में स‍िर लेकर घूम रहा भाई रियाज गिरफ्तार

July 21, 2023

बाराबंकी: उत्‍तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक भाई-बहन के बीच हुई कहासुनी ने बेहद दर्दनाक मोड़ ले लिया. बहसबाजी से गुस्साए भाई ने सरेआम धारदार हथियार से अपनी सगी बहन की गर्दन काट दी. फिर हाथ में कटा सिर लेकर आरोपी भाई थाने की ओर निकल पड़ा. लगभग एक किमी तक पहुंचते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे कटे सिर के साथ दबोच लिया. घटना के बाद भाई के हाथ में सगी बहन का कटा सिर देखकर गांव के लोग सहम गए और उनमें दहशत का माहौल है.

जानकारी के अनुसार, यह पूरी वारदात बाराबंकी जिले फतेहपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम मिठवारा गांव की है. जहां रियाज नाम के शख्स ने अपनी सगी बहन आशिफा की गर्दन धारदार हथियार से धड़ से अलग कर दी. बहन आशिफा का गांव के ही चांद बाबू से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और कुछ दिनों पहले वह उसे अपने साथ भगाकर भी ले गया था.


हालांकि, बाद में पुलिस ने आशिफा को बरामद करके उसके परिजनों की तहरीर पर चांद बाबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया था. गांव वालों ने बताया कि भाई रियाज अपनी बहन आशिफा और चांद बाबू के अवैध संबंधों से नाराज चल रहा था. इसी के चलते दोनों के बीच कहासुनी हुआ करती थी. आज भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी और गुस्से में आकर रियाज ने धारदार हथियार से बहन आशिफा की गर्दन काटकर बेरहमी से हत्या कर दी.

भाई रियाज बहन आशिफा की गर्दन लेकर घर से थाने की तरफ निकल पड़ा. तभी गांव वालों ने इसकी जानकारी फतेहपुर थाने की पुलिस को दी. वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस के हाथ-पार फूल गए. आनन-फानन में पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और भाई रियाज को बहन आशिफा के सिर के साथ गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने आशिफा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ता में जुटी हुई है. बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी भाई रियाज को गिरफ्तार कर लिया है. शव का पीएम कराया जा रहा है. आरोपी भाई के खिलाफ केस दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Share:

  • चीन के विदेश मंत्री लापता! महिला पत्रकार से अफेयर तो नहीं है गुमशुदगी की वजह?

    Fri Jul 21 , 2023
    बीजिंग: चीन के विदेश मंत्री इन दिनों पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं. हालांकि किसी बयान या फैसले के चलते नहीं, बल्कि लापता होने के कारण उनकी चर्चा तेजी से चल रही है. लोग उनके गायब होने के पीछे तमाम तरह की अटकलें लगा रहे हैं. द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved