
जबलपुर। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी आज मालवीय चौक पर देश की रक्षा करने वाले सैनिकों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने का कार्यक्रम सुबह आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर, विद्या भारती के अंतर्गत गंगानगर शिशु मंदिर एवं शहर की बहनों के द्वारा हाथ से बनाई हुई राखी बांधकर रक्षाबंधन महोत्सव मनाया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. सुधीर अग्रवाल ने बताया की ऐसे 50 सैनिकों को जिन्हें कई वर्षों से देश की सेवा के कारण रक्षाबंधन उत्सव स्वयं के घर पर मनाने का मौका नहीं मिल पाया, ऐसे सैनिक भाइयों की कलाइयां सूनी ना रहे इसलिए यह आयोजन महत्वपूर्ण हो गया है। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उद्योगपति डॉ. कैलाश गुप्ता, सरस्वती शिक्षा परिषद के सचिव डॉक्टर नरेंद्र कोस्टी, कोषाध्यक्ष विष्णु कांत ठाकुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved