img-fluid

राजा हत्याकांड को लेकर फिर इंदौर पहुंची एसआईटी, लव और मनी एंगल से भी कर रही मामले की जांच

June 18, 2025

इंदौर । राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi case) की जांच कर रही मेघालय पुलिस (Meghalaya Police) की एसआईटी (SIT) एकबार फिर इंदौर (Indore) पहुंची है। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि एसआईटी यह पता लगाने के लिए इंदौर गई है कि राजा की हत्या के पीछे कई मनी एंगल तो नहीं है। इस बीच मेघालय पुलिस ने सोनम समेत हत्या के सभी आरोपियों को शिलांग से करीब 65 किलोमीटर दूर सोहरा ले गई। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपियों से क्राइम सीन को फिर से रिक्रिएट कराया।

हत्या के पीछे लव या मनी एंगल?
सनद रहे इस हत्याकांड की शुरुआती जांच के बाद जब आरोपी पकड़े गए थे तब पुलिस की ओर से वजह के तौर पर प्रेम प्रसंग के कारण यानी लव एंगल के कारण हत्या किए जाने की बात सामने आई थी। अब जब एसआईटी फिर से मध्य प्रदेश के इंदौर शहर पहुंची है तो पुलिस का कहना है कि वह हत्या के पीछे पैसा या मनी एंगल से भी जांच पड़ताल कर लेना चाहती है। ऐसे में देखना होगा कि फाइनल जांच के निष्कर्ष में हत्या की कौन सी ठोस वजह सामने आती है।

इस वजह से इंदौर में डाला डेरा
शिलांग जिला पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने बताया- हमारी टीम इंदौर में है। वह कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है। हमारे जांच अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि राजा की मौत से किसी को फायदा तो नहीं हुआ है। हत्या के पीछे मनी एंगल यानी कोई वित्तीय मकसद तो नहीं है। एसपी ने यह भी बताया कि जांच टीम ने उस फ्लैट पर छापा मारा, जिसमें सोनम मेघालय से भागने के बाद रुकी थी, लेकिन वह खाली मिला।


वारदात के पीछे कोई और मकसद तो नहीं
एसपी ने कहा कि फिलहाल एसआईटी इंदौर में डेरा डाले रहेगी। इस दौरान हमारे जांच अधिकारी पता लगाएंगे कि क्या प्रेम त्रिकोण के अलावा वारदात के पीछे कोई और मकसद तो नहीं है। जांच की बारीकी से निगरानी कर रहीं पुलिस महानिदेशक आई नोंग्रांग की मानें तो एसआईटी वारदात के अन्य एंगल पर भी विचार कर रही है। एसआईटी ने दिन में सोहरा में कई जगहों का दौरा किया।

राजा पर हुए थे तीन वार
एसआईटी उस पार्किंग स्थल पर भी गई जहां आरोपियों ने अपने किराए के दोपहिया वाहन पार्क किए थे। हत्या के बारे में चौंकाने वाले विवरण तब सामने आए जब क्राइम सीन रिक्रिएट किया गया। एसपी ने बताया कि राजा पर तीन वार किए गए थे। पहला वार विशाल ने पीछे से किया जबकि सोनम उसके सामने थी। यह एक बड़ा वार था जिसमें आरोपी ने दोनों हाथों का इस्तेमाल किया। फिर आनंद ने दूसरा वार किया और आखिरी वार आकाश ने किया था।

Share:

  • राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया ईरानी एयरस्पेस पर अमेरिका के फुल कंट्रोल का ऐलान

    Wed Jun 18 , 2025
    नई दिल्ली. अमेरिकी (US) राष्ट्रपति (President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने दावा किया है कि अमेरिका ने ईरानी एयरस्पेस (Iranian airspace) पर पूरा कंट्रोल हासिल कर लिया है. उन्होंने कहा कि ईरान का एयर डिफेंस अमेरिकी निर्मित सैन्य तकनीक के सामने कुछ भी नहीं हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में अमेरिकी रक्षा क्षमताओं की श्रेष्ठता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved