img-fluid

अश्लील वीडियो मामले में SIT का बड़ा एक्शन, प्रज्वल के पिता एचडी रेवन्ना गिरफ्तार

May 04, 2024

नई दिल्ली: सैकड़ों महिलाओं के यौन शौषण के मामले (Hundreds of women were sexually abused) में फंसे पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा के बेटे जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना (HD Revanna) को कर्नाटक पुलिस की एसआईटी (Karnataka Police SIT) ने गिरफ्तार कर लिया है. उनसे एक पीड़ित महिला के अपहरण के मामले में पूछताछ की जा रही है. बीते गुरुवार मैसूरु में एक महिला के अपहरण के आरोप में केस दर्ज कराया गया था. वो महिला भी यौन शोषण की शिकार है. केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने रेवन्ना के खास सतीश बबन्ना को गिरफ्तार किया था. अब एसआईटी द्वारा दो बार नोटिस दिए जाने के बाद भी हाजिर नहीं होने पर रेवन्ना को गिरफ्तार किया गया है.

इस गिरफ्तारी से बचने के लिए कर्नाटक के पूर्व मंत्री रहे एचडी रेवन्ना ने अग्रिम जमानत की याचिका कोर्ट में दाखिल की थी. इसे आज शाम को कोर्ट ने खारिज कर दिया. जन प्रतिनिधि अदालत के न्यायाधीश संतोष गजानन भट्ट की पीठ ने याचिका को खारिज करते हुए अगली सुनवाई के लिए 6 मई की तारीख दी है. इससे पहले एसआईटी ने एचडी और प्रज्वल के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था. इसके साथ ही सीबीआई से अनुरोध किया है कि प्रज्वल के खिलाफ इंटरपोल से ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कराया जाए. इस सेक्स स्कैंडल के खुलासे के बाद 27 अप्रैल को प्रज्वल विदेश भाग गए थे.

इससे पहले एचडी रेवन्ना की गिरफ्तारी के सवाल पर कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा था, ”एचडी रेवन्ना को एक मौका दिया गया है. उन्हें धारा 41 के तहत नोटिस दिया गया है. उन्हें एसआईटी के सामने पेश होकर अपना पक्ष रखना है. उन्हें दूसरा नोटिस भी दिया गया है. उनके पास 24 घंटे का समय है, जो आज शाम खत्म हो जाएगा. इसके बाद कार्रवाई होगी.” यही वजह है कि पुलिस कार्रवाई करते हुए उनको गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ उनकी रसोइए ने यौन शोषण का केस दर्ज कराया हुआ है. अपने बयान में उसने एचडी और प्रज्वल पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.

Share:

  • जम्मू-कश्मीर के पुंछ में वायु सेना के काफिले पर आतंकी हमला, कई जवानों के घायल होने की आशंका

    Sat May 4 , 2024
    पुंछ: जम्मू-कश्मीर के पुंछ (Poonch of Jammu and Kashmir) में एयरफोर्स के वाहनों के काफिले पर आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में 5 जवान घायल हो गए हैं. सुरक्षा अधिकारियों (Security Officers) ने बताया कि आतंकवादियों ने भारतीय वायुसेना के काफिले पर गोलीबारी (Firing on Indian Air Force convoy) की. यह हमला सुरनकोट के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved