img-fluid

जुबीन गर्ग मौत मामला में एसआईटी का बड़ा ऐक्‍शन, पुलिस हिरासत में एक म्यूजिशियन, सिंगापुर में था मौजूद

September 26, 2025

नई दिल्‍ली । जुबीन गर्ग(Zubeen Garg) की संदिग्ध मौत(Suspicious death) के मामले में असम पुलिस (Assam Police)की एसआईटी ने गुरुवार को बड़ा कदम(big step) उठाया। टीम ने म्यूजिशियन शेखर ज्योति गोस्वामी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार, गोस्वामी सिंगापुर यात्रा के दौरान गर्ग के साथ मौजूद थे। हालांकि, जांच एजेंसी की ओर से गोस्वामी की कस्टडी पर कोई औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है। इससे पहले दिन के दौरान एसआईटी ने गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और पूर्वोत्तर भारत महोत्सव (एनईआईएफ) के आयोजक श्यामकानु महंत के घरों पर छापेमारी की। पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी अपने धीरेनपारा और गीतानगर स्थित आवास पर मौजूद नहीं थे।

इसी दौरान सिद्धार्थ शर्मा के आवास के बाहर सैकड़ों लोग जमा हो गए और पुलिस की गाड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया। इससे निपटने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। एसआईटी टीम छापे के बाद लौट रही थी, जब गुस्सैल भीड़ ने अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स के मुख्य गेट को तोड़ने का प्रयास किया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी के कारण यह कोशिश नाकाम रही। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उपद्रव भड़काने के आरोप में भीड़ से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।


दूसरी ओर, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर एसआईटी की जांच किसी भी स्तर पर असंतोषजनक पाई जाती है, तो राज्य सरकार केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की सिफारिश करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सिंगापुर यात्रा में गर्ग के साथ रहे सभी व्यक्तियों, जिसमें असम एसोसिएशन के सदस्य और एनईआईएफ आयोजक शामिल हैं, से एसआईटी पूछताछ करेगी। सीएम ने जनता से अपील की कि वे जांच प्रक्रिया पर भरोसा रखें और सोशल मीडिया पर अफवाहें न फैलाएं, क्योंकि इससे जांच बाधित हो सकती है।

बता दें कि जुबीन गर्ग सिंगापुर में एनईआईएफ कार्यक्रम के सिलसिले में गए थे, जहां वे एक यॉट पार्टी में शामिल हुए। गैंगस्टर फिल्म के हिट गाने ‘या अली’ से लोकप्रिय इस असमिया गायक की 19 सितंबर को तैराकी के दौरान दुखद मौत हो गई। मंगलवार को असम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। सरकार ने मामले की गहन जांच के लिए 10 सदस्यीय एसआईटी गठित की है। सिंगापुर में प्रारंभिक पोस्टमार्टम के बाद शव असम लाने पर भारत में दूसरा पोस्टमार्टम हुआ, जिसमें डूबने से मौत की पुष्टि हुई।

Share:

  • दिलजीत दोसांझ की वो फिल्म जिसने बदल दी उनकी जिंदगी, एमी अवॉर्ड में नॉमिनेटेड

    Fri Sep 26 , 2025
    मुंबई। दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने दिल लुमिनाटी टूर में पूरे भारत के शहरों में अपनी स्टारडम की धाक दिखाई थी। अब दिलजीत इंटरनेशनल स्टेज पर अपनी दस्तार और सरदारी का मान बढ़ा रहे हैं। एमी अवॉर्ड में नॉमिनेटेड दिलजीत को उस फिल्म के लिए सम्मान मिला है जो अपने आप में अनोखी है। फिल्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved