img-fluid

‘सितारे जमीन पर’ ने लूट लिया बॉक्स ऑफिस, दुनियाभर में बजा आमिर खान की फिल्म का डंका

June 23, 2025

नई दिल्ली: सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ (Sitare Zameen Par) बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर बंपर कमाई कर रही है. धीमी शुरुआत के बाद फिल्म (Movies) ने दूसरे दिन रफ्तार पकड़ ली. तीसरे दिन यानी रविवार को कमाई के मामले में तहलका मचा दिया. देश ही नहीं बल्कि, विदेशों में भी ‘सितारे जमीन पर’ का डंका बज रहा है. जानिए फर्स्ट वीकेंड फिल्म ने वर्ल्डवाइड कितने करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

‘सितारे जमीन पर’ को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिले हैं और ऑडियंस भी खूब तारीफ कर रही है. कई बॉलीवुड सितारों ने भी आमिर खान की फिल्म को सराहा है. यही वजह है कि बॉक्स ऑफिस पर ‘सितारे जमीन पर’ जबरदस्त बिजनेस कर रही है. दिलचस्प बात है कि सिर्फ तीन दिनों में ही आमिर खान की फिल्म 100 करोड़ क्लब के बेहद करीब पहुंच चुकी है.

रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ ने तीन दिनों दुनियाभर में 95.75 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. आज यानी सोमवार को यह मूवी 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार देगी. अब देखना है कि मंडे टेस्ट में फिल्म पास होती है या फिर फेल.


घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सितारे जमीन पर ने 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, रविवार को फिल्म ने भारत में 26.70 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि पहले दिन 10.70 करोड़ और दूसरे दिन यानी शनिवार को 19.90 करोड़ रुपये का बिजनेस हुआ. इस तरह अब तक देश में ‘सितारे जमीन पर’ टोटल 57.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है.

गौरतलब है कि ‘सितारे जमीन पर’ 2007 की हिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का स्प्रिचुअल सीक्वल है. इसमें आमिर खान ने बास्केटबॉल कोच का किरदार निभाया है. ‘सितारे जमीन पर’ में जेनेलिया डिसूजा उनकी पत्नी की भूमिका में हैं. इस फिल्म में 10 नए एक्टर्स को इंट्रोड्यूस किया गया है जिनमें अरूष दत्ता, गोपी कृष्णन वर्मा, वेदांत शर्मा, नमन मिश्रा, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, आशीष पेंडसे, संवित देसाई, सिमरन मंगेशकर और आयुष भंसाली शामिल हैं. ‘सितारे जमीन पर’ का डायरेक्शन आरएस प्रसन्ना ने किया है.

Share:

  • झारखंड में बांग्लादेशी मुसलमानों को दामाद जैसा सम्मान, बना दिया 'वोट बैंक प्रदेश', गिरिराज सिंह का सरकार पर हमला

    Mon Jun 23 , 2025
    जमशेदपुर: केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने रविवार को अपने एकदिवसीय जमशेदपुर (Jamshedpur) दौरे के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला. कई निजी कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद मीडिया से बातचीत में गिरिराज ने हेमंत सोरेन पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved