img-fluid

सीतारमण बैंक प्रमुखों के साथ 3 सितंबर को करेंगी बैठक, लोन की स्थिति पर होगी चर्चा

August 31, 2020

नई दिल्‍ली। वित्‍त मंत्री एवं कॉरपोरेट मामलों के मंत्री निर्मला सीतारमण अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों और एनबीएफसी के शीर्ष प्रबंधन के साथ 3 सितंबर को बैठक करेंगी। इस बैठक में वित्त मंत्री बैंक लोन्स में कोरोना संकट की वजह से किए गए उपायों के कार्यान्वयन की समीक्षा करेंगी।

समीक्षा बैठक के दौरान कोविड-19 संकट की वजह से बैंकों की चुनौतियों पर चर्चा होने की संभावनाएं है, जबकि आगे लोन देने को लेकर बैंकों के रोडमैप पर बातचीत होगी। वहीं, कारोबारियों और आम आदमी को कोरोना संकट के बाहर निकालने में बैंक और एनबीएफसी की भूमिका पर भी चर्चा होगी। साथ ही वित्त मंत्री का फोकस कारोबारों और लोगों को व्यवहार्यता के आधार पर राहत उपायों का लाभ दिलाने, बैंक नीतियों को अंतिम रूप देने पर होगा।

इससे पहले केंद्रीय वित्त सचिव और व्यय सचिव के साथ राज्यों के वित्त सचिवों की बैठक एक सितंबर को होनी है। इस बैठक में जीएसटी मुआवजे से संबंधित मुद्दों को सुलझाया जाएगा। वित्त मंत्रालय ने ट्वीट करके बताया था कि राज्यों को जीएसटी मुआवजे के दो विकल्पों के बारे में बता दिया गया है और उन्हें सात दिनों में इस पर अपनी राय देनी है।

उल्‍लेखीनय है कि कि वित्त मंत्री की ये बैठक ऐसे वक्‍त में हो रही है, जब 31 अगस्त को 6 महीने की मोरैटोरियम अवधि समाप्त होने जा रही है। वहीं पिछले दिनों आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि कर्ज डूबने के डर से बैंकों को लोन देने का फैसला सही नहीं हो सकता है। बैंकों को लोन देने आनाकानी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने था कहा कि बैंकों को ऐसा सिस्टम तैयार करना चाहिए, जिससे फर्जीवाड़े पर लगाम लग सके। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • राष्ट्रपति गनी ने किया तालिबान के साथ शांति समझौते के लिए परिषद का गठन

    Mon Aug 31 , 2020
    काबुल । अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने तालिबान के साथ शांति समझौते के लिए परिषद की नियुक्ति कर दी है। फरवरी में अमेरिका और तालिबान के बीच एक समझौता हुआ था, जिसमें अंतर अफगान की परिकल्पना की गई थी। हालांकि इसमें लगातार देरी होती रही, जिस पर वाशिंगटन ने गहरी निराशा जताई थी। अफगानिस्तान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved