खरगोन । राम नवमी पर निकले जुलूस के दौरान हुई हिंसा मामले में खरगोन जिले में स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है। प्रदेश के खरगोन में आज से कर्फ्यू (curfew) में बड़ी राहत दी है। प्रशासन ने कर्फ्यू (curfew) के तहत लगी पाबंदियों में ढील (easing of restrictions) देने का फैसला किया है।
उन्होंने बताया कि खरगोन जिला मुख्यालय के संजय नगर में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी पर हमला बोलने तथा अन्य मामलों में पुलिस अधीक्षक के गनमैन की ओर से अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था। अब इस प्रकरण में बसीम और इरफान को नामजद कर लिया गया है।
गौतलब है कि रामनवमी के दिन खरगोन शहर के तालाब चौक से एक जुलूस निकाला गया था। आरोप है कि इसके कुछ देर बाद ही कुछ लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। बीच में पुलिस ने स्थिति नियंत्रित की, लेकिन कुछ घंटे बाद हालात खराब हो गए। इसके बाद एहतियातन राज्य सरकार ने वहां कर्फ्यू लगा दिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved